बॉलीवुड में किंग खान के नाम से चर्चित शाहरुख खान के बाएं पैर के घुटने की सर्जरी गुरुवार को हुई है. डॉक्टरों ने बताया कि सर्जरी सफल रही है और शाहरुख को तीन-चार दिन आराम करना होगा.
शाहरुख की सर्जरी करने वाले डॉ. संजय देसाई ने कहा, 'उनकी सर्जरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंजाम दिया गया. वे घुटने के दर्द और सूजन से कई महीनों से परेशान चल रहे थे. पिछले कुछ सालों से आई चोटों की वजह से यह दिक्कत पैदा हुई थी. शाहरुख को शुक्रवार को अस्पताल से घर भेज दिया जाएगा.'
उन्होंने बताया कि शाहरुख पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद ही शूटिंग कर सकेंगे. शाहरुख की जल्द ही तीन फिल्में 'फैन', 'दिलवाले' और 'रईस' रिलीज होंगी.