'माय नेम इज खान' करण जौहर की चर्चित फिल्मों में से है. इस फिल्म में शाहरुख खान ने रिजवान खान की भूमिका निभाई थी, जो एस्पर्गर सिंड्रोम का शिकार होता है.
रिजवान अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें ये बताना चाहता है कि वह मुस्लिम है, लेकिन आतंकवादी नहीं है. वह 9/11 के हमले के बाद अमेरिका में मुस्लिमों के प्रति बनी धारणा को बदलना चाहता है.ये फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी. फिल्म में काजोल भी नजर आई हैं.
करण जौहर ने किया ऐसा ट्वीट, सिलेब्स की रुक नहीं रही हंसी
हाल ही में करण जौहर ने एक गाने की लॉन्च के दौरान कि यदि उन्हें मौका मिला तो वे इस फिल्म का एक सीन बदलना चाहेंगे. करण ने कहा कि जब भी मैं ये फिल्म देखता हूं तो मुझे इसमें बदलाव की गुंजाइश लगती है. मैं इसके तूफान वाले 15 मिनट के सीन को बदलना चाहता हूं. मैंने इसे ठीक से नहीं किया, ये मेरी गलती है.'
करण जौहर ने शेयर की तैमूर और बेटे यश की पियानो बजाते हुए तस्वीर
बता दें कि मुंबई में ऑटिज्म के शिकार 6 बच्चों ने एक गाने को रिकॉर्ड किया है, जिसका यशराज फिल्म्स ने वाय फिल्म्स के माध्यम से वीडियो बनाकर करण जौहर के हाथों लॉन्च करवाया. इस दौरान करण ने बताया कि वे भी बचपन में लोगों से मिलने जुलने में बहुत हिचकिचाते थे.