अभिनेता शाहरुख अपनी फिल्म 'रईस' की शूटिंग के बाद अब रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' के लिए निकल पड़े हैं.
फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग का अगला शेड्यूल बुल्गारिया में शूट होना है. इस शेड्यूल में शाहरुख खान के कई सीन काजोल और बाकी कलाकारों के साथ शूट होने हैं. शाहरुख बीती रात बुल्गारिया जाने से पहले अपनी 'रईस ' फिल्म की मूंछें निकालना भूल गए और इस का जिक्र भी मजाकिया अंदाज में ट्वीटर पर किया.
Battery died on trimmer so part of Raees still on face. Happy to c lil Hrithiks with their dad on way for a holiday. pic.twitter.com/8QdeWoXTuR
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 11, 2015
फिल्म 'दिलवाले ' में शाहरुख के साथ काजोल, वरुण धवन, कृति सेनन और वरुण शर्मा अहम रोल में हैं. फिल्म इसी साल दीवाली पर रिलीज होनी है.