scorecardresearch
 

फिल्म 'दिलवाले' के सेट पर शाहरुख खान खेल रहे बैडमिंटन

अगर आपको लगता है कि फिल्म की शूटिंग सिर्फ लाइट्स, कैमरा और एक्शन तक ही सीमित है तो आप गलत हैं. इनदिनों हैदराबाद में फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग चल रही है और शूट को खत्म करने के लिए तूफानी तरीके से काम भी हो रहा है. काम के बीच मिलने वाले समय में फिल्म की कास्ट अपने लिए भी समय निकाल रही है और मस्ती भी कर रही है.

Advertisement
X
सेट पर बैडमिंटन खेलते शाहरुख खान
सेट पर बैडमिंटन खेलते शाहरुख खान

अगर आपको लगता है कि फिल्म की शूटिंग सिर्फ लाइट्स, कैमरा और एक्शन तक ही सीमित है तो आप गलत हैं. इनदिनों हैदराबाद में फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग चल रही है और शूट को खत्म करने के लिए तूफानी तरीके से काम भी हो रहा है. काम के बीच मिलने वाले समय में फिल्म की कास्ट अपने लिए भी समय निकाल रही है और मस्ती भी कर रही है.

Advertisement

फ्री टाइम में फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी और फिल्म के हीरो शाहरुख खान फिजिकल एक्टिविटीज को भी अंजाम दे रहे हैं. दोनों ही असिस्टेंट डायरेक्टर्स के साथ बैडमिंटन और वॉलीबॉल खेलते नजर आए. दोनों खेल रहे थे तो बाकी की टीम इसका मजा ले रही थी.

इससे पहले शाहरुख खान ने देश की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी. और अब खुद साइना के शहर से उन्होंने यह तस्वीर फेसबुक पर शेयर की. फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने साइना को बचके रहने की भी चुनौती दी.

शाहरुख खान और काजोल की ये फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement