scorecardresearch
 

जब शाहरुख खान ने अनंत अंबानी से पूछा गर्लफ्रेंड का नाम, मिला ये जवाब

आकाश-श्लोका की सगाई पार्टी का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें शाहरुख अनंत अंबानी से उनकी गर्लफ्रेंड का नाम पूछ रहे हैं.

Advertisement
X
अनंत अंबानी अपनी फैमिली के साथ
अनंत अंबानी अपनी फैमिली के साथ

Advertisement

30 जून को मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की श्लोका मेहता से सगाई हुई. इस ग्रैंड सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. एक और नया वीडियो सामने आया है जिसमें शाहरुख खान मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी से उनकी गर्लफ्रेंड का नाम पूछ रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में शाहरुख, राधिका मर्चेंट के साथ खड़े हैं. बता दें, ये वही राधिका हैं जिनके साथ कुछ समय पहले अनंत के अफेयर होने की खबरें आई थीं. दोनों के सगाई करने की भी चर्चा थी. लेकिन बाद में ये खबर अफवाह साबित हुई.

आकाश की सगाई में बेटी के लिए भावुक हुए नीता-मुकेश अंबानी, Video

वीडियो में शाहरुख, अनंत से पूछते हैं ''अनंत 10 में से तुम्हें क्या लगता है राधिका को मिलना चाहिए? अनंत कहते हैं, 10 बिलियन. शाहरुख कहते हैं- भाई तू तो बड़ा पैसा उड़ा रहा है. जिसपर अनंत कहते हैं- infinity.''

Advertisement

इसके बाद शाहरुख उनसे पूछते हैं कि ''तुम्हारी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है क्या अनंत? मुझे एक तरीका पता है जिससे पता चल जाएगा कि वो इंसान कौन है. किसी भी इंसान के फोन का पहला नंबर उसी शख्स का होता है जिससे वे प्यार करता है. इसके बाद शाहरुख, अनंत से उनका फोन मांगते हैं.''

Dhamaaaaaal 💥💥 Look how SRK is pulling Anant Ambani’s leg to find out who his GF is.... and Anant’s being a sport too... so much fun!!!! And btw.... standing next to SRK is Radhika Merchant... who’s rumoured to be Anant’s GF ❤️❤️ FOLLOW 👉 @voompla INQUIRIES 👉 @ppbakshi . #voompla #bollywood #anantambani #radhikamerchant #ishaambani #shahrukhkhan #srk #bollywoodstyle #bollywoodfashion #bollywoodactor #mumbaidaily #mumbaidiaries #mumbaiscenes #mumbai #delhidiaries #delhiscenes #delhidaily #desiboy #indianactor #bollywoodactor #bollywoodstylefile

A post shared by Voompla (@voompla) on

Viral Video: आकाश-श्लोका की सगाई में बॉलीवुड स्टार्स ने किया ग्रुप डांस

बता दें, आकाश की सगाई पार्टी में सभी बॉलीवुड स्टार्स ने ग्रुप में डांस किया था. जिसमें शाहरुख खान, रणबीर कपूर, अभिषेक बच्चन भी नजर आए. समारोह में शंकर महादेवन और कैलाश खेर ने स्पेशल म्यूजिकल परफार्मेंस दी. सगाई पार्टी से पहले मुंबई में आकाश-श्लोका की प्री एंगेजमेंट मेहंदी पार्टी और प्री एंगेजमेंट पार्टी रखी गई थी. जिसमें भी बॉलीवुड स्टार्स का जमावड़ा लगा था.

Advertisement

at post party of #akashshlokaengagement . . . .#arjunkapoor #navyanaveli #abhishekbachchan #ranbir kapoor . #bollywood #richestfamily #shahrukhkhan #partyallnight .#ishaambani #akashshlokaengagement #nitaambani #mukeshanbani #groom #ambanis #bollywood #dhirubhaiambani # anilambani #tinaambani #antilia #kokilabenambani

A post shared by FiFaFoo (@filmfashionfood) on

Advertisement
Advertisement