scorecardresearch
 

शाहरुख की 'रईस' की शूटिंग हुई पूरी

शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस फिल्म में सनी लियोन आइटम नंबर करती नजर आएंगी.

Advertisement
X
फिल्म 'रईस' का पोस्टर
फिल्म 'रईस' का पोस्टर

Advertisement

राहुल ढोलकिया निर्देशित आगामी फिल्म 'रईस' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस फिल्म में शाहरुख खान, पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी मुख्य भूमिकाओं में हैं. शाहरुख ने कहा कि वह फिल्म की शूटिंग के दौरान बिताए गए समय को याद करेंगे, जिसमें सभी ने काफी मस्ती-मजाक किया. उन्होंने फिल्म यूनिट की भी तारीफ की.

शाहरुख ने ट्वीट किया , 'फिल्म की शूटिंग पूरी. हम शूटिंग के दौरान होने वाले मस्ती-मजाक को याद करेंगे. फिल्म की युनिट को शुक्रिया. सबको प्यार.'

ढोलकिया ने शाहरुख के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'आप सर्वश्रेष्ठ हैं.'

इस फिल्म में सनी लियोन का आइटम गाना भी है और इसमें वह शाहरुख के साथ नजर आएंगी. सनी का यह गाना 1980 में आई फिल्म 'कुर्बानी' के गाने 'लैला ओ लैला' का नया वर्जन है. 'रईस' गुजरात की 1980 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है. यह शराब के तस्कर रईस खान की कहानी है, जिसका किरदार शाहरुख निभा रहे हैं. इसमें नवाजुद्दीन को पुलिसकर्मी के किरदार में देखा जाएगा.

Advertisement
Advertisement