बॉलीवुड के बेताज बादशाह शाहरूख खान का मानना है कि वे आधे हैदराबादी और आधा पठान हैं लेकिन दिल से भारतीय हैं.
अपनी फिल्म की शूटिंग के लिये हैदराबाद आये शाहरूख ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘मेरी मां हैदराबाद की थी इसलिये मैं आधा हैदराबादी हूं. जबकि पिता जी की वजह से मैं आधा पठान हूं.’
'वीर जारा', 'कुछ कुछ होता है', 'दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे' जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से खूब वाहवाही बटोरने वाले शाहरूख ने अपने जीवन के विषय में कहा, ‘मेरी दादी मां कश्मीर से थीं इसलिये मेरे अंदर कुछ कश्मीरियत भी है. मैं दिल्ली में पैदा हुआ लेकिन मुंबई में रह रहा हूं.’
किंग खान ने कहा, ‘मेरी पत्नी गौरी पंजाबी है जबकि मेरी क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर है. इन सबके बावजूद मैं दिल से भारतीय हूं.’ गौरतलब है कि दिल्ली में जन्मे शाहरूख ने राजधानी के हंसराज कालेज और जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से पढ़ाई की. शाहरूख अपने माता पिता के निधन के बाद फिल्मों में हाथ आजमाने के लिये मुंबई चले गये थे.