scorecardresearch
 

सलमान, शाहरुख, ऐश्वर्या के दीवाने हैं चीनी

चीनी फिल्म 'जेन्यूइन लव' के निर्देशक बॉलीवुड से बेहद प्रभावित हैं. गोवा में चल रहे 45वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में हिस्सा लेने आए निर्देशक सिलजाति जाकोब और जिन झांग ने कहा कि उन्होंने राज कपूर की सभी फिल्में देखी हैं, जो उन्हें बेहद पसंद हैं.

Advertisement
X
salman khan, aishwarya rai, shahrukh khan
salman khan, aishwarya rai, shahrukh khan

चीनी फिल्म 'जेन्यूइन लव' के निर्देशक बॉलीवुड से बेहद प्रभावित हैं. गोवा में चल रहे 45वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में हिस्सा लेने आए निर्देशक सिलजाति जाकोब और जिन झांग ने कहा कि उन्होंने राज कपूर की सभी फिल्में देखी हैं, जो उन्हें बेहद पसंद हैं. जाकोब और झांग ने बताया कि सलमान खान, शाहरुख खान एवं ऐश्वर्य राय चीन में बहुत लोकप्रिय हैं. सलमान के साथ नहीं हुआ झगड़ा:सोनाक्षी

Advertisement

निर्देशक सिलजाति जाकोव ने अपनी फिल्म 'जेन्यूइन लव' के बारे में बताया कि यह फिल्म 2009 में हुई घटना पर आधारित है और 19 बच्चों को गोद लेने वाले एक परिवार की वास्तविक कहानी है. बच्चे खराब मौसम में खुद को बचाने के लिए संघर्ष करते हैं.

उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग बहुत ठंडे मौसम में हुई थी और तापमान 0 डिग्री से 5 डिग्री तक था. उन्होंने कहा कि यह फिल्म कठिन परिश्रम और दो वर्ष की सटीक योजना से बनाई गई.

जिन झांग ने हाल में सिनेमा, टीवी और रेडियो के क्षेत्र में भारत के साथ हुए चीन के समझौते पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने आशा व्यक्त की कि वे जल्द से जल्द अगले वर्ष भारतीय निर्दशकों के साथ फिल्में बनाएंगे.

Advertisement
Advertisement