शाहरुख खान ने ईद के मौके पर फैन्स को बधाई देते हुए मीडिया से कहा कि वह दुआ करते हैं कि सलमान की फिल्म 'सुल्तान' बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये कमाए.
शाहरुख ने ईद के मौके पर मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फैन्स को ईद की बधाई दी और जब उनसे सलमान की हालिया रिलीज फिल्म सुल्तान के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह दुआ करेंगे कि सुल्तान 500 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाए.
ANI ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है.
शाहरुख का सलमान की फिल्म सुल्तान के लिए दुआ मांगना आने वाले समय में दोनों के
दोस्ताना और गहरा बनासकता है. वैसे भी शाहरुख और सलमान का याराना इन दिनों मुंबई की सड़कों पर साइकलिंग से लेकर पार्टीयों तक साफतौर से
देखा जा सकता है.
Every festival is for togetherness. India has most festivals, so we have excuses for togetherness: SRK pic.twitter.com/DA3HWvQYMa
— ANI (@ANI_news) July 7, 2016
फिलहाल सुल्तान को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. आपनिंग डे पर ही 'सुल्तान' की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 40 करोड़ के करीब है.