शाहरुख खान की फिल्म जीरो सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जीरो साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. फिल्म में लगभग 6 साल बाद शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की जोड़ी नजर आ रही है. सभी के किरदार अपने आप में यूनीक हैं. आमिर और सलमान के बाद शाहरुख की ये फिल्म स्क्रीन वितरण के हिसाब से साल 2018 की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म को इंडिया में 4380 स्क्रीन पर रिलीज किया गया. देश के बाहर फिल्म को 1585 स्क्रीन मिली हैं. इस हिसाब से फिल्म कुल 5965 स्क्रीन पर रिलीज की गई है. इसके अलावा फिल्म को अभी कुछ अन्य जगहों पर रिलीज किया जाएगा. भारत में शाहरुख की फिल्म को 4380 स्क्रीन मिली है. बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन के मुताबिक फिल्म पहले वीकेंड में 75 करोड़ से 90 करोड़ तक की कमाई कर सकती है.
#Xclusiv...#Zero screen count...
India: 4380
Overseas: 1585
Worldwide total: 5965 screens
Some key international territories will open later.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 20, 2018
शाहरुख की फिल्म से पहले आमिर की फिल्म ठग्स ऑफ हिंतोस्तान को 5000 स्क्रीन मिली. साल 2018 में इस फिल्म को भारत में सबसे ज्यादा स्क्रीन मिली. इसके बाद सलमान खान की फिल्म रेस 3 का नंबर आता है. भारत में रेस 3 को 4400 स्क्रीनों पर रिलीज किया गया था. आमिर की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म को अच्छी शुरुआत मिली मगर फिल्म इसे बरकरार रखने में असफल रही.
#Zero certified 12A by British censors on 13 December 2018. Approved run time: 163 min 55 sec [2 hours, 43 minutes, 55 seconds]... #Overseas #UK
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 14, 2018
वहीं, दूसरी तरफ सलमान की रेस 3 की बात करें तो ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी. फिल्म एक्शन से भरपूर थी. फिल्म को दर्शकों से मिक्स्ड रिव्यूज मिले. फिल्म उम्मीद के मुताबिक तो कमाई तो नहीं कर सकी, मगर इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन संतोषजनक रहा.