शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' ने रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड कायम कर दिया है. ये रिकॉर्ड बनाया है फिल्म के ट्रेलर ने.
खबर है कि रईस पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसे सिर्फ 24 घंटे में 20 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है. एक दिन में यू ट्यूब, फेसबुक और इंस्टा सभी जगह पर 20 मिलियन से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं. बॉलीवुड में ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी ट्रेलर को एक दिन में इतने सारे दर्शक मिले हों.
दिल्ली में हुआ युवराज-हेजल का ग्रैंड रिसेप्शन, देखें इस कपल की पहली तस्वीर...
फिल्म की कहानी अब्दुल लतीफ की जिदंगी पर आधारित है. जिसमें शाहरुख, अब्दुल लतीफ का किरदार निभाते नजर आएंगे, जोकि एक क्रिमिनल है लेकिन दिल का अच्छा है और लोग उसे पसंद करते हैं.
श्रद्धा नहीं इनसे आशिकी कर रहे हैं आदित्य रॉय कपूर...
20.9M views in just 22 hours
— SRK Universe (@SRKUniverse) December 8, 2016
FB 8.5M views 285k likes
YT 12M views 235 likes
Insta 400k views#RaeesTrailer20Million pic.twitter.com/5XKJHNXLeK
एक्शन से भरपूर इस फिल्म के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं. अब देखना ये है कि ट्रेलर इतना जोरदार था तो फिल्म कितनी जोरदार साबित होगी.