मशहूर गीतकार प्रसून जोशी को इस क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए आज यहां शैलेंद्र सम्मान प्रदान किया गया. युवा गीतकार प्रसून ने ‘दिल्ली.6’, ‘तारे जमीन पर’, ‘रंग दे बस्ती’, ‘हम तुम’ और ‘फना’ जैसी फिल्मों के लिए कई सुपरहिट गाने लिखे हैं. ओएनजीसी के निदेशक ए के बालयान ने रविवार को देहरादून में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया.
सम्मान पाने के बाद जोशी ने ओएनजीसी को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वह आगे भी हिन्दी फिल्मों के लिए गीत लिखना जारी रखेंगे. यह सम्मान पाने के बाद प्रसून कैफी आजमी और गुलजार की कतार में शामिल हो गये. इन लोगों को पहले शैलेंद्र सम्मान मिल चुका है.