scorecardresearch
 

कभी कवि सम्मेलन होस्ट करते थे शैलेश लोढ़ा, ऐसे मिला शो तारक मेहता... में काम

रियल लाइफ में भी शैलेश लोढ़ा एक राइटर हैं और कई सारे कवि सम्मेलनों को होस्ट कर चुके हैं. यही नहीं, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में उन्हें काम भी ऐसे ही किसी सीरियल को होस्ट करने के दौरान मिला था.

Advertisement
X
शैलेश लोढ़ा
शैलेश लोढ़ा

Advertisement

एक्टर शैलेश लोढ़ा पिछले काफी सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी सीरियल से जुड़े हुए हैं. इस सीरियल में वे तारक मेहता के रोल में नजर आते हैं जो कि एक राइटर हैं. इत्तेफाक ये है कि रियल लाइफ में भी शैलेश लोढ़ा एक राइटर हैं और कई सारे कवि सम्मेलनों को होस्ट कर चुके हैं. यही नहीं, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में उन्हें काम भी ऐसे ही किसी सीरियल को होस्ट करने के दौरान मिला था.

दरअसल, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने से पहले शैलेश लोढ़ा वाह वाह क्या बात है नाम के टीवी प्रोग्राम का संचालन करते थे. ये एक कवि सम्मेलन था और शैलेश इसमें होस्ट के रोल में थे. St. Andrews College में इसी शो की लाइव परफॉर्मेंस चल रही थी. इसी दौरान शैलेश की मुलाकात असित कुमार मोदी से हुई. असित ने शैलेश को तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने का ऑफर दिया और शैलेश ने हां भी कर दी.

Advertisement

शहनाज गिल की फैंस से अपील, मुझे गिफ्ट भेजकर अपने पैसे बर्बाद मत करो

रेखा के बंगले के पास मिले 4 कोरोना पॉजिटिव, अब तक नहीं हुआ एक्ट्रेस का टेस्ट

तब से वे तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा हैं. 28 जुलाई 2008 को इस सीरियल की शुरुआत सब चैनल पर हुई थी. तभी से ये सीरियल लोगों का चहेता बना हुआ है. सीरियल के सभी किरदार काफी पॉपुलर हैं. जेठालाल, दया बेन, बिड़े, टप्पू सेना, बापू जी, बबिता और पोपटलाल की अपनी फैन फॉलोइंग है. शैलेश वाह वाह क्या बात है और बहुत खूब जैसे कवि सम्मेलन को होस्ट कर चुके हैं.

लिखी हैं कई किताबें

इसके अलावा उन्होंने चार किताबें लिखी हैं. इनमें से दो सटायर पर हैं. तीसरी किताब उन्होंने अपनी वाइफ स्वाति लोढ़ा के साथ मिलकर लिखी थी. हाल ही में उनकी चौथी बुक रिलीज हुई है जिसका नाम दिलजले का फेसबुक स्टेटस है.

Advertisement
Advertisement