scorecardresearch
 

बिग बॉस 13 का हिस्सा बनेंगे विवियन डिसेना! चर्चा में रही निजी जिंदगी

एक्टर विवियन डिसेना ने जबसे सीरियल शक्ति- अस्तित्व के एहसास की छोड़ा है तब से फैंस निराश हैं. लेकिन अब विवियन के फैंस के लिए एक गुडन्यूज है. खबर है कि डेली शोप छोड़ने के बाद फैंस विवियन को सलमान खान के शो बिग बॉस में देख सकते हैं.

Advertisement
X
विवियन डिसेना
विवियन डिसेना

Advertisement

पॉपुलर टीवी एक्टर विवियन डिसेना ने जबसे सीरियल शक्ति- अस्तित्व के एहसास की छोड़ा है, फैंस काफी निराश हैं. शो में विवियन और रुबीना दिलैक की केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद थी. शक्ति... में विवियन हरमन का रोल प्ले करते थे. लेकिन अब विवियन के फैंस के लिए एक गुडन्यूज है. खबर है कि डेली शोप छोड़ने के बाद फैंस विवियन को सलमान खान के शो बिग बॉस में देख सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवियन डिसेना को बिग बॉस 13 के लिए अप्रोच किया गया है. टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार विवियन के सलमान खान के शो का ऑफर मंजूर करने के ज्यादा चांस हैं. हालांकि अभी इस पर विवियन और बिग बॉस 13 के मेकर्स की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.

View this post on Instagram

Advertisement

Cr @/nisreen_777 twitter. #VivianDsena #viviandsenaloops 12

A post shared by Vivian Dsena Loops (@viviandsenaloop) on

सीरियल शक्ति छोड़ने के बाद अभी विवियन ने कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है. इसलिए उनके बिग बॉस 13 में आने की संभावनाएं ज्यादा तेज हो गई हैं. वैसे भी इस बार शो में कॉमनर्स को जगह नहीं दी गई है. शो में सिर्फ सेलेब्स ही नजर आएंगे. बिग बॉस 13 का ग्रैंड प्रीमियर 29 सितंबर को होगा.

विवियन डिसेना टीवी के बड़े एक्टर हैं. वे कई हिट शोज का हिस्सा रहे हैं. बीते दिनों विवियन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे थे. वे अपनी पत्नी वाहबिज दोराबजी से अलग हो गए हैं. दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं. हालांकि अभी तक उनकी शादी टूटने की वजह का खुलासा नहीं हुआ है. क्या पता फैंस को ये राज विवियन के बिग बॉस में आने के बाद मालूम पड़े.

Advertisement
Advertisement