'हैदर' फिल्म के बाद श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की डिमांडिंग एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हो चुकी हैं. 'हैदर' के बाद श्रद्धा कई फिल्मे साइन कर चुकी हैं. फिल्मों के अलावा श्रद्धा कई मैग्जीन की कवर गर्ल के तौर पर छाई हुई हैं.
खास बात यह है कि श्रद्धा के इन मैग्जीन शूट्स के दीवाने खुद उनके पिता हैं. जब भी श्रद्धा किसी मैग्जीन कवर पेज का चहेरा बनती हैं, तो उनके पिता शक्ति कपूर मैग्जीन का यह कवर पेज निकाल कर उसे फ्रेम करवा लेते हैं और इन फ्रेम करवाई हुई सभी तस्वीरों को संजो के रख लेते हैं.
श्रद्धा अबतक करीब 10 मैग्जीन के कवर पेज पर आ चुकीं है. हाल ही में बॉलीवुड में शामिल हुई श्रद्धा 3 सुपरहिट फिल्में दे चुकीं हैं. यही वजह है कि श्रद्धा हर महीने किसी न किसी मैग्जीन की कवर गर्ल के तौर पर नजर आ ही जाती हैं. श्रद्धा हाल ही में 'वॉग' मैग्जीन में 'गर्ल नेक्स्ट डोर' के टाइटल के साथ कवर पेज पर नजर आईं इसके अलावा श्रद्धा 'जीक्यू' मैग्जीन में बोल्ड अवतार में भी नजर आईं. जल्द ही श्रद्धा वरुण धवन के साथ फिल्म 'ABCD2' में नजर आएंगी.