scorecardresearch
 

'हीरो नंबर वन', 'कैलेन्डर्स किचन' के बाद अब 'अऊ लोलिता'

अब शक्ति कपूर खोलेंगे आऊ लोलिता नाम का रेस्टॉरेन्ट. जाने क्या है पूरी खबर... 

Advertisement
X
शक्ति कपूर
शक्ति कपूर

आप लोग आज तक पर्दे पर निभाए गए खलनायकों के रोल को नफरत से देखते आएं हैं लेकिन अब आप उनके इसी नेगेटिव रूप की वजह से अपनी उंगलियां चाटेंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर माजरा क्या है और यहां किसकी बात हो रही है. तो जनाब यहां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के 'नंदू' की या फिर 'क्राइम मास्टर गोगो' की. यहां बात हो रही है 80 से 90 के दशक के विलेन शक्ति कपूर की जिनके नाम पर बहुत जल्द एक रेस्टोरेंट खुलने वाला है.

Advertisement

 श्रद्धा कपूर के एक्स बॉयफ्रेंड से झगड़े फरहान अख्तर, 'आशिकी गर्ल' पहुंचीं मनाने

दिल्ली है जायके का शहर
दिल्लीवालों को फिल्मों से बड़ा प्याार है. जितना प्यार वो सिनेमा से करते हैं उतना ही प्यार वो अपने मनपसंद सितारों से भी करते हैं. वैसे देखा जाए तो बॅालीवुड हस्तियां के लिए भी राजधानी दिल्ली एक फेवरेट शहर है. खासतौर से दिल्ली का खाना हर बॉलीवुड सितारा जरूर मिस करता है. शायद यही वजह है दिल्ली के खाने से जुड़ने के लिए फिल्मी एक्टर्स यहां अपने रेस्टॅारेन्ट खोल रहे हैं.
'दाऊद' के साथ नजर आई 'हसीना' श्रद्धा कपूर
'अऊ लोलिता' होगा रेस्टॉरेन्ट का नाम
बॅालीवुड फिल्मों में कुछ ऐसे किरदार जो सालों बाद भी दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ चुके हैं फिर वो गोविंदा का 'हीरो नंबर वन', 'अंदाज' हो या फिर 90 के दशक के खलनायक शक्ति कपूर के अनगिनत नेगेटिव रोल. दर्शकों के बीच अपने किरदारों के रेस्टोरेंट के जरिए जुड़ने का एक अनोखा ट्रेंड शुरू हो चुका है. फिर चाहे दिल्ली के राजौरी गार्डन में गोविंदा के नाम पर 'हीरो नंबर वन' हो, या फिर सतीश कौशिक का 'कैलेन्डर्स किचन' और अब जल्द ही शक्ति कपूर के 80 दशक में आई फिल्म 'तोहफा' का डायलॅाग 'अऊ लोलिता' के नाम का ये रेस्टॉरेन्ट भी इस लिस्ट में शामिल होने वाला है.

लिव-इन रह रही थीं श्रद्धा, पापा शक्त‍ि लेकर आए वापस

शक्ति ने बताया क्या है ये प्रोजेक्ट
शक्ति इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'लव यू फैमिली' के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी सिलसिले में खास बातचीत के दौरान शक्ति ने बताया कि- 'ये आइडिया मेरे दोस्त तुषार का था, जो जीटीएम से जुड़े हैं और इनका देहरादून में मॉल है. मैं सिर्फ उनको सपोर्ट कर रहा हूं. 'अऊ लोलिता' के नाम से खुलने वाले इस रेस्टोरेंट में कॉन्टिनेनटल से लेकर पंजाबी खाना परोसा जाएगा. बहुत बड़ी जगह पर इसको बनाया जा रहा है. रेस्टोरेंट के अंदर क्राइम मास्टर गोगो के नाम से एक दुकान भी होगी जिसमें मेरे किरदारों के खिलौने मिलेंगे. इस रेस्टोरेंट में एक समय पर 200 से 300 लोग एक साथ बैठकर खाना खा पाएंगे.

शक्ति खुद पंजाबी हैं और दिल्ली मूल के हैं इसलिए जाहिर है उन्हें खाने का बेहद शौक है. शक्ति ने इस बात पर विशेष ध्यान दिया है कि उनके रेस्तरां में खाने की क्वालिटी अच्छी हो. साथ ही उनका कहना है कि खाने में क़ॉम्प्रोरोमाइज़ नहीं करा जा सकता क्योंकि उन्हें खुद खाने का शौक है. इस रेस्तरां में इटालियन कुक होंगे, दो कुक दिल्ली से जाऐंगे और बाकी उनके साथ खुद के कुक होंगे जो बचपन से उन्हें खाना खिलाते आए हैं, लोगों को किसी भी बात की शिकायत नहीं होगी.

Advertisement

PHOTOS में देखें आशिकी गर्ल्स अनु अग्रवाल और श्रद्धा कपूर की मुलाकात

रेस्टॉरेन्ट की ओपनिंग में ये सिलेब्स होंगे शामिल
'अऊ लोलिता' की ओपनिंग 3 सितंबर को देहरादून में की जाएगी. जिसमें शक्ति की पत्नी से लेकर बेटा सिद्धांत और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी मौजूद होंगी. देहरादून के बाद 'अऊ लोलिता' को दिल्ली और फिर मुंबई में ओपन किया जाएगा. देश भर में 'अऊ लोलिता' की 32 आउटलेट्स होंगे. हम उम्मीद करते हैं कि शक्ति कपूर के परदे पर निभाए गए मजेदार और चटपटे रोल्स की ही तरह उनके रेस्टोरेंट का खाना भी उतना ही जायकेदार होगा.

 

Advertisement
Advertisement