पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर यह खबर जारी हुई कि एक्टर शक्ति कपूर की खंडाला के पास एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. लेकिन शक्ति कपूर ने खुद इस खबर को गलत बताते हुए कहा कि, 'मैं जिंदा हूं'.
असल में इस खबर के बाद शक्ति कपूर को लगातार फोन पर फोन आने लगे. हमारे सवांदाता द्वारा इस खबर की पुष्टि के लिए किए गए फोन कॉल के चलते, शक्ति कपूर ने कहा, यार ना जाने कहां से ये अफवाह फैली हुई है, मैं घर पर ही हूं, और ऐसा कुछ भी नहीं है ना जाने किसके दिमाग की यह उपज है.'
इसके अलावा शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर ने भी इस खबर को झूठ बताते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, 'ये सब अफवाहें हैं, मेरे पिता पूरी तरह स्वस्थ हैं.. उनके साथ कोई दुर्घटना नहीं हुई है. नजर न लगे उन्हें.. कृपया आप सभी इसे रिट्वीट करें.'
Its all
rumours, my father is fine .. there was no accident., touchwood.. Please RETWEET all..
—
Siddhanth Kapoor (@SiddhanthKapoor) February 21,
2015