scorecardresearch
 

फैन द्वारा शक्ति कपूर के चोरी किए गए इयररिंग श्रद्धा कपूर ने किए थे गिफ्ट

कानपुर में शो करने पहुंचे एक्टर शक्ति कपूर एक अप्रिय घटना का शिकार हो गए हैं. घटना 7 फरवरी को तब घटी, जब शक्ति कपूर एक शो के चलते बैंकॉक से कानपुर रवाना हुए थे. जैसे ही शक्ति कपूर कानपुर पहुंचे, उनसे मिलने के लिए फैन्स की भीड़ उमड़ गई. फैन्स शक्ति कपूर के साथ फोटो करवाने और ऑटोग्राफ लेने के चलते उनके करीब आ गए, तभी अचानक भीड़ में से किसी ने उनका कान खींचकर डायमंड ईयररिंग्स चुरा लिए.

Advertisement
X
Shakti Kapoor and Shradha Kapoor
Shakti Kapoor and Shradha Kapoor

कानपुर में शो करने पहुंचे एक्टर शक्ति कपूर एक अप्रिय घटना के शिकार हो गए. घटना 7 फरवरी को तब घटी, जब शक्ति कपूर एक शो के चलते बैंकॉक से कानपुर रवाना हुए थे. जैसे ही शक्ति कपूर कानपुर पहुंचे, उनसे मिलने के लिए फैन्स की भीड़ उमड़ गई. फैन्स शक्ति कपूर के साथ फोटो करवाने और ऑटोग्राफ लेने के चलते उनके करीब आ गए, तभी अचानक भीड़ में से किसी ने उनका कान खींचकर डायमंड ईयररिंग्स चुरा लिए.

इस हरकत से वह घायल हो गए, जिसके चलते उनके कान से खून बहने लगा. इसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन फिल्म 'क्या कूल हैं हम 3' के शूट के चलते उन्हें अपने कान का इलाज करवाने का ज्यादा वक्त नहीं मिला. वह इस फिल्म की शूटिंग के लिए बैंकॉक रवाना हो गए और वहां जाकर उन्हें अपने कान की कॉस्मेटिक सर्जरी करवानी पड़ी.

Advertisement

इस घटना के बारे में बात करते हुए शक्ति कपूर ने जानकारी दी कि उन्हें यह ईयररिंग्स उनकी एक्ट्रेस बेटी श्रद्धा कपूर ने गिफ्ट किए थे. इन डायमंड  ईयररिंग्स की कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई गई.

Advertisement
Advertisement