scorecardresearch
 

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में शक्ति कपूर का नाम होना चाहिए: श्रद्धा कपूर

हिन्दी फिल्मों के मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर का नाम 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होना चाहिए'. ऐसा उनकी बिटिया श्रद्धा कपूर की चाहत है. हाल ही में गिनिज बुक के एक इवेंट में पहुंचीं श्रद्धा ने कहा, 'मेरे पिता ने 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इसलिए उनका नाम गिनीज बुक में होना चहिए.'

Advertisement
X
पिता शक्ति कपूर के साथ श्रद्धा ने यह तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है
पिता शक्ति कपूर के साथ श्रद्धा ने यह तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है

हिन्दी फिल्मों के मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर का नाम 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होना चाहिए'. ऐसा उनकी बिटिया श्रद्धा कपूर की चाहत है. हाल ही में गिनिज बुक के एक इवेंट में पहुंचीं श्रद्धा ने कहा, 'मेरे पिता ने 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है . इसलिए उनका नाम गिनीज बुक में होना चहिए.'

Advertisement

श्रद्धा कपूर ने बताया कि वह इस सिलसिले में गिनीज बुक के लोगों से बात करेंगी. उन्होंने अपनी यह दिली तमन्ना एक कॉस्मेटिक ब्रांड के रिकॉर्ड मेकिंग इवेंट के दौरान कही थी.

इस इवेंट में एक साथ 286 महिलाओं का फेशियल करने का रिकॉर्ड बनाया गया है.

श्रद्धा इन दिनों फिल्म 'ABCD-2'शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग के लिए अगले महीने वह लास वेगास जाएंगी.

Advertisement
Advertisement