scorecardresearch
 

चर्चा में श्रद्धा की शादी की डेट, पिता शक्ति कपूर बोले - मुझे बुलाना मत भूलना

चर्चाओं की मानें तो श्रद्धा कपूर अगले साल फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D की रिलीज के बाद बचपन के दोस्त रोहन श्रेष्ठ के साथ शादी रचा सकती हैं. उधर, श्रद्धा के पिता शक्ति कपूर ने चर्चाओं पर बेहद दिलचस्प प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
X
शक्ति कपूर और श्रद्धा कपूर
शक्ति कपूर और श्रद्धा कपूर

Advertisement

दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर जैसी अभिनेत्रियों के बाद अब श्रद्धा कपूर भी जल्द शादी कर सकती हैं. कुछ रिपोर्ट्स में तो श्रद्धा कपूर के शादी की तारीख के खुलासे का भी दावा किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रद्धा कपूर अगले साल फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D की रिलीज़ के बाद बचपन के दोस्त रोहन श्रेष्ठ के साथ शादी रचा सकती हैं.

श्रद्धा कपूर जल्द ही बाहुबली स्टार प्रभास के साथ साहो में जबरदस्त एक्शन किरदार में नजर आने वाली हैं. श्रद्धा की फिल्म साहो और स्ट्रीट डांसर 3D क्रमश: अगस्त और अगले साल जनवरी में रिलीज होने जा रही है. इसके बाद 2020 की गर्मियों में श्रद्धा के शादी की चर्चाएं हैं. हालांकि दोनों ने ही इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है.

इस बीच बेटी की शादी को लेकर चल रही चर्चाओं पर शक्ति कपूर ने मजेदार प्रतिक्रिया दी है. शक्ति कपूर ने ऐसी खबरों को खारिज किया और कहा, "मेरी बेटी शादी करने जा रही है? प्लीज मुझे इन्वाइट करना मत भूलना. मुझे आप बता देना कि शादी किस तारीख को है, मैं वहां पहुंच जाऊंगा. मैं उसका पिता हूं लेकिन इसके बाद भी मुझे इस शादी का कोई आइडिया नहीं है."

Advertisement

बताते चलें कि श्रद्धा का नाम कई सितारों के साथ रिलेशनशिप में जोड़ा जा चुका है. आशिकी 2 के दौरान आदित्य रॉय कपूर के साथ उनका जुड़ा था. इसके अलावा दोनों ने फिल्म ओके जानू में भी काम किया था. लेकिन दोनों फिल्मों की रिलीज के बाद सितारों के लिंकअप की खबरें भी खत्म हो गई थीं. इसके बाद श्रद्धा का नाम फरहान अख्तर से भी जुड़ा. अफवाह तो ये भी थी कि फरहान के तलाक के बाद श्रद्धा उनके साथ ही रह रही हैं. 

बाद में दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आईं.

View this post on Instagram

Hum Doh, Humaare Doh ♥️👨‍👩‍👧‍👦 @siddhanthkapoor @shraddhakapoor

A post shared by Shakti Kapoor (@shaktikapoor) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म साहो के लिए काफी उत्साहित हैं. इस फिल्म का बजट लगभग 350 करोड़ है और ये श्रद्धा के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है. इस फिल्म में श्रद्धा के अपोजिट सुपरस्टार प्रभास नजर आएंगे. प्रभास इस प्रोजेक्ट में बाहुबली 2 के बाद काम कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement