वरुण धवन की फिल्म ABCD 3 इन दिनों चर्चा में है. पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और डांसर शक्ति मोहन रेमो डीसूजा की फिल्म 'ABCD 3' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात की जानकारी दी. फिल्म में वरुण धवन लीड रोल में हैं. उनके साथ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.
शक्ति ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अपने मेंटर रेमो डिसूजा के साथ डेब्यू करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, "मुझे आम तौर पर एक्टिंग करने में मजा नहीं आता है. हालांकि, इस प्रोजेक्ट को लेकर मैं सुपर एक्साइटेड हूं. क्योंकि यह एक डांस फिल्म है और मैं अपने कोच रेमो के साथ काम कर रही हूं.'' शक्ति ने बताया कि फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल के लिए वो पूरी टीम के साथ लंदन जाने वाली हैं. साथ उन्होंने बताया कि मैं उम्मीद कर रही हूं कि यह पिकनिक की तरह होगा.
वहीं वरुण भी जाहिर तौर पर शक्ति के साथ टीम में शामिल होने के लिए बहुत उत्साहित हैं क्योंकि उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर खबर पोस्ट करते हुए लिखा- 3 is back!
View this post on Instagram
View this post on Instagram
❤️❤️❤️👟 welcome home chirkut @ShraddhaKapoor pic.twitter.com/YZFoHbuqhq
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) January 7, 2019
View this post on Instagram
कटरीना कैफ के फिल्म छोड़ने के बाद हाल ही में वरुण धवन ने फिल्म में श्रद्धा कपूर की एंट्री के बारे में बताया था. उन्होंने श्रद्धा संग फोटो शेयर की थी. साथ ही कैप्शन में लिखा था- ''वेलकम होम चिरकुट.'' बता दें कि दोनों ABCD 2 में साथ नजर आए थे. श्रद्धा और वरुण की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था.
इससे पहले फिल्म में कटरीना कैफ लीड रोल में थी लेकिन फिल्म 'भारत' की शूटिंग के चलते उन्होंने मूवी को छोड़ दिया. इसके बाद फिल्म में एक्ट्रेस कृति सेनन और सारा अली खान के होने की खबरे आईं. आखिरकार निर्देशकों ने श्रद्धा को ही तीसरे भाग के लिए भी चुना है.