scorecardresearch
 

जब शक्तिमान देश के लिए बन गया था विलेन, मुकेश खन्ना के सीरियल पर लगे थे ऐसे इल्जाम

आज देशभर में लॉकडाउन की स्थिति है. घर-घर में लोग एक बार फिर से लोग दूरदर्शन पर शक्तिमान देख रहे हैं. मगर एक समय ऐसा आ गया था जब देश का हीरो शक्तिमान सभी के लिए विलेन बन गया था.

Advertisement
X
शक्तिमान
शक्तिमान

Advertisement

शक्तिमान सीरियल हमेशा से ही बच्चों का चहेता रहा है. 90 के दशक में जब ये सीरियल शुरू हुआ तो इसकी पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा थी कि हर किसी की जुबान पर सिर्फ शक्तिमान का ही नाम रहता था. मशहूर एक्टर मुकेश खन्ना ने शक्तिमान का रोल प्ले किया था. आज देशभर में लॉकडाउन की स्थिति है. घर-घर में एक बार फिर से लोग दूरदर्शन पर शक्तिमान देख रहे हैं. मगर एक समय ऐसा आ गया था जब देश का हीरो शक्तिमान सभी के लिए विलेन बन गया था.

ऐसी खबरें फैलनी शुरू होने लगी थीं कि शक्तिमान सीरियल को देखकर बच्चे कूदने लगे हैं. लोगों के बीच शक्तिमान की छवि को लेकर भ्रम पैदा हो गया था. ऐसी खबरें आने लगी थीं कि बच्चे एक दूसरे को हानि पहुंचा रहे हैं और उनके बीच हिंसा की भावना बढ़ रही है. शक्तिमान को बंद करने की कवायद मीडिया में तेजी से शुरू हो गई थी. मगर बाद में मुकेश खन्ना ने मामले की तह तक जाकर इस बात का खुलासा किया था कि ये शक्तिमान की छवि खराब करने की सोची-समझी साजिश रची जा रही थी.

Advertisement

उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था- ''मुझे शक हुआ कि शक्तिमान सीरियल की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. मैंने पूरे मामले की तहकीकात करने के लिए ग्लोबल डिटेक्टिव एजेंसी हायर की. इसमें अरुण जेटली जी और रजत शर्मा ने भी मदद की. बेगुसराय का एक इंसिडेंट था जहां पर एक बच्चे ने दूसरे बच्चे को आग लगा दी थी कि शक्तिमान बचाने आएगा. जब उसकी तहकीकात की गई तो पता चला की बच्चा किसी और कारण से जला था.'' ऐसा ही एक केस नासिक में भी आया था. वहां भी वजह कोई दूसरी थी.

रामायण के लक्ष्मण ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, सीरियल से जुड़ी याद की ताजा

कोरोना पॉजिटिव जोआ मोरानी संग अस्पताल से इंस्टा पर LIVE होंगे वरुण धवन

मुकेश खन्ना ने कहा कि ''मेरे खिलाफ एक साजिश रचनी शुरू हुई थी. मैंने कभी भी गुटखा नहीं खाया ना सिगरेट पी मगर मेरे नाम से लाल जबान कर के एक गुटखा बिकना शुरू हुआ था. फिर मैंने शो के एक एपिसोड में 7 मिनट का सीक्वेंस डाला था जिसमें मैंने बड़ा ही स्ट्रॉन्ग मैसेज दिया था कि जो भी बच्चा गुटखा खाएगा वो जीवन में कुछ भी नहीं कर सकेगा. एक न्यूज एजेंसी थी जो ऐसी खबरें चला रही थी और लोगों के बीच शक्तिमान की छवि को खराब करने का काम कर रही थी. हमने उस कंपनी के खिलाफ केस लड़ा और जीते भी.''

Advertisement

फिर से वापस आएगा शक्तिमान

बता दें कि मुकेश खन्ना शक्तिमान का दूसरा पार्ट भी लाने की तैयारी में हैं. इस पर विचार पिछले 2-3 सालों से चल रहा है. साल 1997 से 2005 तक शक्तिमान के कुल 520 एपिसोड्स प्रसारित किए गए थे. इस शो ने जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की थी. अभी भी लोग शक्तिमान को एक सुपरहीरो के रूप में देखते हैं और पसंद करते हैं. ऐसे में मुकेश खन्ना शक्तिमान के नए एपिसोड को लाने का प्लान कर रहे हैं.

इसकी कास्टिंग को लेकर काफी समय से विचार विमर्श चल रहा है. मगर खुद मुकेश खन्ना ही इसमें लीड रोल प्ले करने की तैयारी में हैं. ये कब शुरू होगा इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. अगर ऐसा होता है तो ये शक्तिमान के चाहनेवालों के लिए खुशी की बात होगी.

Advertisement
Advertisement