scorecardresearch
 

विद्या बालन के लुक पर कुछ ऐसा था शकुंतला देवी की बेटी का रिएक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन जल्द ही फिल्म शकुंतला देवी में लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी. अनु मेनन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का पहला पोस्टर लोगों को काफी पसंद आया और विद्या बालन के लुक की भी खूब तारीफ हुई.

Advertisement
X
विद्या बालन
विद्या बालन

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन जल्द ही फिल्म शकुंतला देवी में लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी. अनु मेनन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का पहला पोस्टर लोगों को काफी पसंद आया और विद्या बालन के लुक की भी खूब तारीफ हुई. दिवंगत शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा देवी भी इस पोस्टर से खुश नजर आईं.

पिंकविला ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बाताया, "अनुपमा, जो कि लंदन में रहती हैं, विद्या बालन को अपनी मां के लुक में देखकर बहुत उत्साहित थीं और इमोशनल भी. उन्होंने इतनी अच्छी तरह से अपनी मां का लुक लेने के लिए विद्या बालन की तारीफ की और कहा कि इसने अचानक से उन्हें उनकी मां की याद दिला दी." जाहिर है कि विद्या ने शकुंतला देवी का लुक बहुत अच्छी तरह अडॉप्ट किया है.

Advertisement

इससे पहले विद्या बालन ने अपनी फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए कहा, "मैं बड़े पर्दे पर ह्यूमन कंप्यूटर शकुंतला देवी का किरदार निभाने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. वह वाकई वो महिला थीं जिन्होंने अपनी आत्मीयता को नहीं छोड़ा, जिसकी एक मजबूत नारीवादी आवाज थी और जीत के लिए वह बहुत बहादुरी से लड़ती थीं. हालांकि जो चीज मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करती है वो ये है कि आप किसी मजेदार आदमी को आम तौर पर गणित के साथ जोड़कर नहीं देखते हैं."

View this post on Instagram

Excitement is multiplying each day! Time to dig into the 'root' of the mathematical genius, #ShakuntalaDevi. #FilmingBegins @sonypicsprodns @abundantiaent @directormenon @ivikramix @sneharajani_

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

इससे पहले विद्या मल्टीस्टारर फिल्म मिशन मंगल में नजर आई थीं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया. यूं तो फिल्मों में विद्या को ज्यादातर साड़ी, ड्रेस और सलवार सूट में देखा जाता है, लेकिन इस बार साड़ी में होने के बावजूद, विद्या बालन डिफरेंट नजर आ रही हैं. बॉब हेयरकट और साड़ी में विद्या काफी हद तक शकुंतला देवी की तरह नजर आ रही हैं. इससे पहले विद्या ज्यादातर लंबे बालों वाले किरदार में ही नजर आई हैं.

Advertisement
Advertisement