कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों को रिलीज करने के मायने बदल दिए हैं. लेकिन एक चीज जो अभी तक नहीं बदली वो है फिल्मों का क्लैश. बॉक्स ऑफिस से बदलकर अब OTT प्लेटफॉर्म्स पर फिल्मों को रिलीज करने का सिलसिला चल निकला है. ऐसे में तमाम स्टार्स OTT प्लेटफॉर्म्स पर आने वाली अपनी फिल्मों का प्रचार करने में भी लगे हुए हैं. अब जब कई फिल्मों की रिलीज डेट सामने आ गई है तो हमने एक दिलचस्प बात नोटिस की.
विद्या VS नवाज VS कुणाल
तो दिलचस्प बात ये है कि जुलाई के अंत में एक-दो नहीं बल्कि चार फिल्मों का क्लैश होने जा रहा है. जी हां, 31 जुलाई को बॉलीवुड की चार फिल्में अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही हैं. इसमें विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी, कुणाल खेमू की लूटकेस, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की रात अकेली है और विद्युत जामवाल की यारा शामिल है.
The queen of problem-solving, be it maths or life! Meet #ShakuntalaDeviOnPrime July 31, on @PrimeVideoIN.
Trailer out now: https://t.co/RTXNgJuGfk@sanyamalhotra07 @Jisshusengupta @TheAmitSadh @anumenon1805 @sonypicsprodns @vikramix @Abundantia_Ent @ShikhaaSharma03
— vidya balan (@vidya_balan) July 15, 2020
View this post on Instagram
“Naam yaad rakhiyega, inspector Jatil Yadav”. ⁰Raat Akeli Hai premieres July 31. @radhika_apte @battatawada #ShivaniRaghuvanshi @RonnieScrewvala @HoneyTrehan @RSVPMovies @MacguffinP @dirtigmanshu
#NishantDahhiya @netflixindia #RaatAkeliHai pic.twitter.com/xE7Oz3Wx2l
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) July 17, 2020
जहां विद्या, नवाज और कुणाल की फिल्में 31 जुलाई को अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होंगी वहीं विद्युत की यारा एक दिन पहले यानी 30 जुलाई को जी 5 पर आ रही है. ये सभी एक से बढ़कर एक फिल्में हैं. विद्या बालन की शकुंतला देवी एक बायोपिक है. तो वहीं नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी रात अकेली है के साथ मर्डर मिस्ट्री ला रहे हैं. कुणाल की लूटकेस कॉमेडी फिल्म है और विद्युत एक्शन करते नजर आने वाले हैं. ऐसे में दर्शकों के लिए हर फ्लेवर की फिल्म तैयार है और उन्हें बस अपनी फेवरेट का चुनाव करना है.
A #Yaara always makes the good times better and the hard times easier. This #FriendshipDay, let's celebrate this incredible bond with #YaaraOnZEE5, premieres 30th July.#HappyFriendshipMonth@ZEE5Premium @dirtigmanshu @SunirKheterpal pic.twitter.com/NsotNewLsl
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) July 6, 2020
कोरोना के बीच काम पर वापस लौटीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान, शेयर किया फोटो
नेपोटिज्म पर डायरेक्टर आर बाल्की, आलिया-रणबीर से बेहतर एक्टर लाओ फिर करूंगा बहस
बता दें कि कोरोना के इस काल में थिएटरों के बंद होने की वजह से बॉलीवुड के कई एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स अपनी फिल्में OTT प्लेटफॉर्म्स अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स, जी 5 और डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर रहे हैं. नेटफ्लिक्स ने गुरुवार को 17 नए प्रोजेक्ट्स के आने का ऐलान किया है तो वहीं डिज्नी हॉटस्टार पर भी बॉलीवुड की 7 बड़ी फिल्में आने वाली हैं.