scorecardresearch
 

31 जुलाई को एक-दो नहीं बल्कि इन चार फिल्मों का होगा क्लैश

दिलचस्प बात ये है कि जुलाई के अंत में एक-दो नहीं बल्कि चार फिल्मों का क्लैश होने जा रहा है. जी हां, 31 जुलाई को बॉलीवुड की चार फिल्में अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही हैं.

Advertisement
X
विद्या बालन- नवाजुद्दीन सिद्दीकी
विद्या बालन- नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Advertisement

कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों को रिलीज करने के मायने बदल द‍ि‍ए हैं. लेकिन एक चीज जो अभी तक नहीं बदली वो है फिल्मों का क्लैश. बॉक्स ऑफिस से बदलकर अब OTT प्लेटफॉर्म्स पर फिल्मों को रिलीज करने का सिलसिला चल निकला है. ऐसे में तमाम स्टार्स OTT प्लेटफॉर्म्स पर आने वाली अपनी फिल्मों का प्रचार करने में भी लगे हुए हैं. अब जब कई फिल्मों की रिलीज डेट सामने आ गई है तो हमने एक दिलचस्प बात नोटिस की.

विद्या VS नवाज VS कुणाल

तो दिलचस्प बात ये है कि जुलाई के अंत में एक-दो नहीं बल्कि चार फिल्मों का क्लैश होने जा रहा है. जी हां, 31 जुलाई को बॉलीवुड की चार फिल्में अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही हैं. इसमें विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी, कुणाल खेमू की लूटकेस, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की रात अकेली है और विद्युत जामवाल की यारा शामिल है.

Advertisement

View this post on Instagram

Iss #Lootcase ka Anjaam tay hai! Sab keh rahe hai ‘Iss bag me kuch kaala hai’, aap khud hi dekh lijiye! #LootcaseTrailer out now, (Link In Bio) movie out on 31st July! @gajrajrao @rasikadugal @ranvirshorey #VijayRaaz @rajoosworld @foxstarhindi @DisneyPlusHotstarVIP @sodafilmsindia @saregama_official

A post shared by Kunal Kemmu (@khemster2) on

जहां विद्या, नवाज और कुणाल की फिल्में 31 जुलाई को अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होंगी वहीं विद्युत की यारा एक दिन पहले यानी 30 जुलाई को जी 5 पर आ रही है. ये सभी एक से बढ़कर एक फिल्में हैं. विद्या बालन की शकुंतला देवी एक बायोपिक है. तो वहीं नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी रात अकेली है के साथ मर्डर मिस्ट्री ला रहे हैं. कुणाल की लूटकेस कॉमेडी फिल्म है और विद्युत एक्शन करते नजर आने वाले हैं. ऐसे में दर्शकों के लिए हर फ्लेवर की फिल्म तैयार है और उन्हें बस अपनी फेवरेट का चुनाव करना है.

कोरोना के बीच काम पर वापस लौटीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान, शेयर किया फोटो

Advertisement

नेपोटिज्म पर डायरेक्टर आर बाल्की, आलिया-रणबीर से बेहतर एक्टर लाओ फिर करूंगा बहस

बता दें कि कोरोना के इस काल में थिएटरों के बंद होने की वजह से बॉलीवुड के कई एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स अपनी फिल्में OTT प्लेटफॉर्म्स अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स, जी 5 और डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर रहे हैं. नेटफ्ल‍िक्स ने गुरुवार को 17 नए प्रोजेक्ट्स के आने का ऐलान किया है तो वहीं डिज्नी हॉटस्टार पर भी बॉलीवुड की 7 बड़ी फिल्में आने वाली हैं.

Advertisement
Advertisement