scorecardresearch
 

'माया' के ट्रेलर में शमा सिकंदर ने की बोल्डनेस की हद पार

शमा सिकंदर की शॉर्ट फिल्म 'माया' 27 जनवरी को रिलीज होने वाली है. इस वेब सीरीज में शमा ने बहुत से बोल्ड सीन्स दिए हैं.

Advertisement
X
'माया' में शमा सिकंदर
'माया' में शमा सिकंदर

Advertisement

फिल्ममेकर विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'माया' जल्द ही दर्शकों के बीच आने वाली है. इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

यह हॉलीवुड फिल्म '50 शेड्स ऑफ ग्रे' से इन्सपायर्ड है. इस वेब सीरीज में शमा सिकंदर, विपुल गुप्ता और वीर आर्यन नजर आएंगे. शमा ने इस शॉर्ट फिल्म में बोल्डनेस की हद पार कर दी है.

#ZairaWasim: मालिनी अवस्थी ने पूछा- क्या आमिर की पत्नी को देश छोड़ने का मन नहीं करता?

यह यू-ट्यूब के चैनल VB on the web पर 27 जनवरी को रिलीज होगी. इसे '50 शेड्स ऑफ ग्रे' का इंडियन वर्जन कहना गलत नहीं होगा. बता दें कि '50 शेड्स ऑफ ग्रे' को बोल्ड कटेंट के कारण भारत में बैन कर दिया गया था.

Bigg Boss 10: मोनालिसा की शादी से मनु हैं नाराज!

पिछले साल शमा सिकंदर की शॉर्ट फिल्म 'सेक्सोहॉलिक' रिलीज हुई थी. एक्सट्रा मेरिटल अफेयर पर बेस्ड इस फिल्म में उन्होंने कई बोल्ड और बेड सीन्स दिए थे. इसमें शमा ने सेक्स एडिक्ट वुमन का किरदार निभाया था. ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Advertisement

देखें माया का ट्रेलर:

Advertisement
Advertisement