फिल्म मेकर करण जौहर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. ट्विटर पर #ShameOnKaranJohar ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, करण जौहर के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट को लाइक किया गया था. जो ट्वीट करण ने लाइक किया था उसमें शाहरुख खान के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था. शाहरुख खान और अक्षय कुमार के स्टारडम से तुलना की गई थी. हालांकि, इसके कुछ देर बाद करण जौहर ने ट्वीट को अनलाइक भी कर दिया. लेकिन तब तक सोशल मीडिया में करण जौहर के खिलाफ माहौल तैयार हो चुका था.
केसरी फेम स्टार के एक प्रशंसक ने लिखा - अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का हाफ डे का कलेक्शन, जीरो के फुल फेस्टविल डे कलेक्शन से ज्यादा है. अक्षय कुमार की तुलना में शाहरुख खान का स्टारडम कुछ भी नहीं है.
वहीं शाहरुख खान के फैन ने अपना गुस्सा निकाला. शाहरुख के फैन ने लिखा- शाहरुख खान को करण जौहर के साथ दोस्ती के कारण आलोचना का सामना करना पड़ा. वो हमेशा करण के साथ थे. जीवन के हर मोड़ में उनका साथ दिया. लेकिन सांप, करण जौहर को एक ट्वीट पसंद आया जिसमें शाहरुख के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया.
Guys having a technical problem with my twitter account! Strange things are going on!from uploading shoe picture and gibberish to liking tweets I haven’t even read and would NEVER even acknowledge! Please bear with me and I apologise for any inconvenience! Sorting it out asap!
— Karan Johar (@karanjohar) March 22, 2019
The man who shows believe on you always and support you in starting of your carrer who once ready to take bullet for you and now you are disrespected that person only #ShameOnKaranJohar its really very shameful @karanjohar you should ask apology for this act pic.twitter.com/4VV5K7Vd1K
— shilpi Rai (@shilpirai22) March 22, 2019
हालांकि, बाद में करण जौहर ने ट्वीट कर माफी मांगते हुए कहा- मेरे ट्विटर अकाउंट में कुछ तकनीकी समस्या हो गई थी. अजीब-अजीब चीजें चल रही हैं. जूते की तस्वीर अपलोड करने से लेकर निरर्थक चीज को लाइक करने वाले ट्वीट को भी मैंने पढ़ा नहीं था और उसे लाइक नहीं किया था. कृपया मेरे साथ रहें और मैं किसी भी असुविधा के लिए क्षमा चाहता हूं!
बताते चलें कि अक्षय कुमार की केसरी होली के दिन रिलीज़ की गई है. ये फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन तले बनी है. इसका निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. पर्सनल लाइफ में करण जौहर शाहरुख खान के सबसे करीबी दोस्तों में शुमार किए जाते हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान की आखिरी फिल्म जीरो थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. जीरो में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी अहम भूमिकाओं में थीं. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था.