साल 2000 में आई फिल्म मोहब्बतें से डेब्यू करने वाली शमिता शेट्टी को सिनेमा में शोहरत नहीं मिल सकी. उनका एक गाना जरूर बड़ा हिट हुआ, जो साल 2002 में आई फिल्म मेरे यार की शादी से था. इस गाने का नाम था शरारा- शरारा. हालांकि इसके बाद शमिता की चर्चा फिल्मों को लेकर नहीं हुई.
शमिता पर फ्लॉप एक्ट्रेस का ठप्पा लगा. अब उनके करियर को चमकाने का जिम्मा उनकी बहन शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने उठाया है.
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा मशहूर कारोबारी हैं. उन्होंने एक पंजाबी म्यूजिक वीडियो डायरेक्ट किया है. वीडियो में राज कुंद्रा ने शमिता शेट्टी को कास्ट किया है. शमिता लंबे वक्त बाद स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं. गाने में शमिता एक पंजाबी कुड़ी के रोल में नजर आएंगी. गाने का बैकड्रॉप पंजाबी कल्चर को दिखाया जाएगा.
शमिता शेट्टी के साथ इस गाने में सोशल मीडिया सेंसेशन मानच छाबड़ा नजर आएंगे.
View this post on Instagram
गाने को लेकर शमिता शेट्टी का कहना है कि मेरे लिए ये घर लौटने जैसा है क्योंकि डांस मेरा पैशन है. ये एक फनी पंजाबी गाना है, इस गाने में मुझे डांस करने का मौका मिला. हमने गाने को मुंबई में शूट किया है.
राज कुंद्रा संग काम करने के बारे में शमिता का कहना है कि जीजू के साथ काम करना बहुत आसान और मजेदार अनुभव रहा. वो बहुत पैशनेट और सरप्राइज देने वाले इंसान हैं. देखना ये होगा कि शमिता शेट्टी का ये गाना फैंस को कितना पसंद आता है और उनके करियर पर क्या असर डालता है.