scorecardresearch
 

तो अब श‍िल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा संवारेंगे बॉलीवुड में फ्लॉप शमिता का करियर

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा मशहूर कारोबारी हैं. उन्होंने एक पंजाबी म्यूजिक वीडियो डायरेक्ट किया है. वीडियो में राज कुंद्रा ने शमिता शेट्टी को कास्ट किया है. शमिता लंबे वक्त बाद स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं. गाने में शमिता एक पंजाबी कुड़ी के रोल में नजर आएंगी.

Advertisement
X
श‍िल्पा शेट्टी संग शमिता शेट्टी
श‍िल्पा शेट्टी संग शमिता शेट्टी

Advertisement

साल 2000 में आई फिल्म मोहब्बतें से डेब्यू करने वाली शमिता शेट्टी को सिनेमा में शोहरत नहीं मिल सकी. उनका एक गाना जरूर बड़ा हिट हुआ, जो साल 2002 में आई फिल्म मेरे यार की शादी से था. इस गाने का नाम था शरारा- शरारा. हालांकि इसके बाद शमिता की चर्चा फिल्मों को लेकर नहीं हुई.

शमिता पर फ्लॉप एक्ट्रेस का ठप्पा लगा. अब उनके करियर को चमकाने का जिम्मा उनकी बहन शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने उठाया है.

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा मशहूर कारोबारी हैं. उन्होंने एक पंजाबी म्यूजिक वीडियो डायरेक्ट किया है. वीडियो में राज कुंद्रा ने शमिता शेट्टी को कास्ट किया है. शमिता लंबे वक्त बाद स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं. गाने में शमिता एक पंजाबी कुड़ी के रोल में नजर आएंगी. गाने का बैकड्रॉप पंजाबी कल्चर को दिखाया जाएगा.

Advertisement

शमिता शेट्टी के साथ इस गाने में सोशल मीडिया सेंसेशन मानच छाबड़ा नजर आएंगे.

View this post on Instagram

Can't wait for the world to see this! My very first Punjabi music video #TeriMaa , out on 12th August. @tseries.official @rajkundra9 @roopsidhuofficial @dollysidhuofficial @mr.mnv @muzikonerecords @ranju.v @jaani777 @bpraak

A post shared by Shamita Shetty (@shamitashetty_official) on

गाने को लेकर शमिता शेट्टी का कहना है कि मेरे लिए ये घर लौटने जैसा है क्योंकि डांस मेरा पैशन है. ये एक फनी पंजाबी गाना है, इस गाने में मुझे डांस करने का मौका मिला. हमने गाने को मुंबई में शूट किया है.

राज कुंद्रा संग काम करने के बारे में शमिता का कहना है कि जीजू के साथ काम करना बहुत आसान और मजेदार अनुभव रहा. वो बहुत पैशनेट और सरप्राइज देने वाले इंसान हैं. देखना ये होगा कि शमिता शेट्टी का ये गाना फैंस को कितना पसंद आता है और उनके करियर पर क्या असर डालता है.

Advertisement
Advertisement