scorecardresearch
 

सुपरस्टार बहन भी नहीं बदल पाई इनकी किस्मत, अब करती हैं ये काम!

शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी ने 2000 में 'मोहब्बते' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. फिल्म सुपरहिट रही. इसके बाद उन्हें बहुत सी फिल्में भी मिलीं, लेकिन बतौर एक्ट्रेस वो खुद को साबित नहीं कर पाईं. शमिता बहुत दिनों से फिल्मों में नहीं दिखी हैं, लेकिन अब वो इससे वापसी कर रही हैं.

Advertisement
X
शमिता शेट्टी (Picture:Instagram/shamitashetty_official)
शमिता शेट्टी (Picture:Instagram/shamitashetty_official)

Advertisement

शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी ने 2000 में 'मोहब्बते' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. फिल्म सुपरहिट रही. इसके बाद उन्हें बहुत सी फिल्में भी मिलीं, लेकिन बतौर एक्ट्रेस वो खुद को साबित नहीं कर पाईं. शमिता बहुत दिनों से फिल्मों में नहीं दिखी हैं, लेकिन अब वो वेब सीरीज 'यो के हुआ ब्रो' से वापसी कर रही हैं.

शमिता का कहना है कि लोगों ने सोच लिया कि मैंने एक्टिंग करना छोड़ दिया है. इसलिए मुझे ऑफर्स मिलना भी बंद हो गया था. उन्होंने कहा- मैं एक्टिंग के अलावा भी कुछ करना चाहती थीं. आप सिर्फ एक्टिंग के करियर पर ही निर्भर नहीं रह सकते. मैंने इंटीरियर डिजाइनिंग करना शुरू कर दिया था. वैसे ही जिंदगी चल रही थी. तभी ऑफर्स आने शुरू हो गए. मैं कुछ समय बाद फिर से इंटीरियर्स करूंगी. मैंने इसकी पढ़ाई की है, इसलिए मैं इसे करना पसंद करूंगी.

Advertisement

'शरारा गर्ल' शमिता शेट्टी ने फैमिली संग मनाया बर्थडे, देखें तस्वीरें

तो क्या शमिता अपनी बहन शिल्पा के प्रोडक्शन हाउस का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा- उन्होंने एक फिल्म बनाई है. राज (कुंद्र) कुछ नया करने की सोच रहे हैं. वो बहुत सी चीजें कर रहे हैं और हम भी बहुत बिजी हैं अपनी जिंदगी में. इसलिए साथ समय बिताना मुश्किल होता है. हालांकि हम हर रविवार को फैमिली लंच पर मिलने की कोशिश जरूर करते हैं.

उन्होंने बताया कि 9 साल बाद कैमरा फेस करने पर वो थोड़ी नर्वस थीं. उन्होंने कहा- मैं नर्वस थी, लेकिन मुझे ये करना बहुत पसंद है. शूट के पहले दिन मैंने डायरेक्टर के पास जाकर पूछा कि क्या मैं सही से काम कर रही हूं. डायरेक्टर ने मुझे अच्छे से समझाया.

मिट गईं दूरियां, एक बार फिर करीब आ रहे हैं हरमन और शमिता

जब मैंने 'मोहब्बतें' में काम किया था, तब मुझे एक्टिंग के बारे में ज्यादा पता नहीं था. मुझे सही और गलत एंगल्स के बारे में पता नहीं था. क्या सही है, क्या गलत, मुझे कुछ नहीं पता था. आप यह काम कर के ही सीखते हैं. जब मैंने यह वेब सीरीज की, तो मुझे लगा कि मैं अपनी पहली फिल्म में काम कर रहा हूं.

Advertisement
Advertisement