scorecardresearch
 

शंकर महादेवन को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती

जाने माने संगीतकार, सिंगर शंकर महादेवन को रविवार को दिल का दौरा पड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Advertisement
X

जाने माने संगीतकार, सिंगर शंकर महादेवन को रविवार को दिल का दौरा पड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Advertisement

रविवार(6 दिसंबर) को शंकर महादेवन द्वारा छाती में दर्द की शि‍कायत के बाद अस्पताल ले जाया गया. शंकर महादेवन को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज जारी है. इलाज के दौरान महादेवन की एंजि‍ओप्लास्टी की गई है. महादेवन ने मंगलवार को ट्विटर पर फैन्स के साथ अपना हाल शेयर किया.

हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक शंकर महादेवन के बेटे सिद्धार्थ ने कहा, 'यह सब थकान की वजह से हुआ. डैड को अस्पताल में भर्ती करने के पहले दिन ही एंजि‍योप्लास्टी हुई. शुक्र है कोई बड़ा ब्लॉकेज नहीं था. अब उनकी हालत में सुधार है, डाक्टर्स का कहना है कि उन्हें एक, दो दिन त‍क अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.

इसके अलावा महादेवन के प्रवक्ता ने भी कहा, 'हां वह दर्द में थे, उन्हें अच्छा महसूस नहीं हो रहा था. अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद डॉर्क्स ने ECG और बाकी चैकअप करवाने के लिए कहा. जिसके बाद उन्हें कुछ दिनों तक अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए कहा गया. लेकिन अब उनकी हालत स्थिर है और वह जल्द ही मुंबई लौटेंगे.'

Advertisement
Advertisement