मुंबई के एक रूफटॉप पब में गुरुवार आधी रात को लगी भीषण आग से 14 लोगों की मौत हो गई और 55 लोग इस हादसे में घायल हो गए. आ रही खबरों के मुताबिक इस पब में म्यूजिशियन सिद्धार्थ महादेवन का भी पैसा लगा हुआ था. इस हादसे के बाद आए एक बयान में सिद्धार्थ ने कहा है कि वो इस पब में पार्टनर नहीं थे.
सिद्धार्थ ने अपने बयान में कहा कि हां उनका कुछ फैसा इस पब में इनवेस्ट हुआ था, लेकिन वो इसमें मालिक के साथ पार्टनर नहीं हैं. उन्हें इस बात के बारे में कोई जानकारी भी नहीं है. सिद्धार्थ ने आगे कहा कि न ही उनके पास कोई काल आया है और वो इस समय शहर में नहीं हैं. मालिक का नाम पूछने पर सिद्धार्थ ने कहा कि वो अभी किसी का भी नाम नहीं लेना चाहते हैं. उनके पब मोजोस में किसी भी हादसे की खबर उनके पास नहीं आई है. हालांकि उनकी जगह भी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है.
मुंबई के पब में मौत की आग, 14 की गई जान-55 घायल, BMC पर सवाल
सिद्धार्थ ने कहा कि वो जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर हुआ क्या है. वो शहर से बाहर हैं इसलिए वो कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द मुंबई पहुंचकर मामले की जानकारी लें.
वहीं एनआई से बात करते हुए एक्ट्रेस जया बच्चन ने कहा कि वो कई बार कमला मिल गई हैं और ये जगह किसी भूल भूलैया से कम नहीं थी. कहीं न कहीं लापरवाही तो हुई है.
I have been to #KamalaMills , it is like a bhool bhulaiaya, has narrow lanes. So obviously there has been negligence: Jaya Bachchan,RS MP pic.twitter.com/y1m2UORUff
— ANI (@ANI) December 29, 2017
पब में रात 12 बजे बर्थडे केक काटा और 12.30 बजे आग में जलकर हो गई मौत
हादसे के बाद रेस्तरां मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पब मालिक में से एक पार्टनर अभिजीत मानका पुणे निवासी हैं. इसके अलावा पुलिस अन्य दो पार्टनर नहतेश सांघवी और जिगर सांघवी की तलाश कर रही है. दोनों ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया है.