scorecardresearch
 

गजब! 48 मिनट में बिक गए इस सिंगर के शो के सारे टिकट

शेप ऑफ यू सिंगर के मुंबई में होने वाले कंसर्ट के सारे टिकट 48 मिनट में बिक गए. तो क्या ये शो बीबर के कंसर्ट से भी बड़ा होने वाला है...

Advertisement
X
Ed Sheeran
Ed Sheeran

Advertisement

ग्रैमी पुरस्कार विजेता ब्रिटिश गायक एड शीरन का गाना शेप ऑफ यू तो आपने सुना ही होगा. इनकी पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि भारत में होने वाले इनके कॉन्सर्ट के टिकट 48 मिनट में हाथों हाथ बिक गए.

'बुकमायशो' वेबसाइट के हवाले से कहा गया है कि 2017- एड शीरन लाइव इन मुंबई के तमाम टिकट महज 48 मिनट में बिके हैं. सबसे पहले डायमंड कैटिगरी के टिकट बिके और इसके बाद गोल्ड और सिल्वर कैटिगरी के टिकट बिक गए.

इंड‍िया पर ऐसे चढ़ा था बीबर का फीवर

यह कंसर्ट एड शीरन अपनी तीसरी स्टूडियो एलबम के लिए कर रहे हैं और एशिया में टूर के दौरान मुंबई में भी शो करेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान वह अपने हिट सॉन्ग्स यहां 19 नवंबर को परफॉर्म करने वाले हैं.

Advertisement

डीएनए ने बुकमायशो के लाइव इवेंट्स हेड कुणाल खंबाती के हवाले से लिखा है- एड शीरन के कंसर्ट को मिला रिस्पॉन्स वाकई हैरान कर देने वाला है. हालांकि हमें उम्मीद भी थी कि शीरन के फैन्स की ओर से इस कंसर्ट का इंतजार बेसब्री से हो रहा है.

शो के बाद मुंबई से अचानक क्यों लौटे थे बीबर

हाल ही में बीबर भी आए थे भारत

मई में जस्टिन बीबर का भी शो मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुआ था जहां बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे पहुंचे थे. खबर थी कि बॉलीवुड उनके लिए पार्टी भी होस्ट करने वाला था लेकिन वह शो के बाद चुपके से चार्टड प्लेन से वापस लौट गए थे. बीबर का स्वागत पारंपरिक भारतीय अंदाज में हुआ था. सिक्युरिटी से लेकर खाने तक... में उनको भव्य वेलकम दिया गया था.

बाहरहाल अब बीबर तो आकर जा चुके हैं और नजरें अब शीरन के कंसर्ट पर टिकी हैं. देखते हैं कि भारत आने से पहले वह क्या डिमांड्स रखते हैं और उनकी सिक्युरिटी में क्या सलमान खान का शेरा फिर लगता है, जैसे बीबर का ध्यान रखने में लगा था!

 

Advertisement
Advertisement