टीवी के बाद बॉ़लीवुड में भी धीरे-धीरे कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रहे एक्टर शरद केलकर फिल्म तानाजी में महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और फिल्म की टीम जल्द इस फिल्म के प्रमोशन्स में नजर आएगी. हाल ही में शरद ने बॉलीवुड लाइफ हिंदी के साथ बातचीत में अपने प्रोफेशनल करियर को लेकर एक खुलासा किया.
टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शरद ने बताया कि कैसे उन्हें अपने पहले ही शो से हटा दिया गया था. शरद ने कहा, 'मेरा पहला शो आक्रोश था पर मैं इससे पहले भी एक शो का हिस्सा था पर उस सीरियल से मुझे रिप्लेस कर दिया गया था. दरअसल शुरुआत में मुझे बात करने में दिक्कत होती थी. मैं कई बार हकलाने लगता. इसकी वजह से मुझे शो से हटा दिया गया था.'
गौरतलब है कि शरद फिल्म तानाजी में छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में हैं. इस फिल्म की कहानी तानाजी मालुसरे की जिंदगी पर बेस्ड है. तानाजी मालुसरे वीर मराठा योद्धा थे. वे मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना में सैन्य नेता थे. तानाजी ने छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ कई युद्ध लड़े थे. तानाजी को 1670 में हुए सिन्हागढ़ युद्ध में उनके योगदान के लिए याद किया जाता है.View this post on Instagram
फिल्म में सैफ भी है खास रोल में
तानाजी में काजोल का गेस्ट अपीयरेंस है. वे सावित्रीबाई मालुसरे का रोल निभा रही हैं वही अजय देवगन इस फिल्म में सावित्री के पति तानाजी मालुसरे बने हैं. लंबे अरसे बाद काजोल-अजय को फैंस सिल्वर स्क्रीन पर साथ देखेंगे. तानाजी का निर्देशन ओम राउत ने किया है. इसके अलावा फिल्म में सैफ अली खान भी नजर आएंगे. वे इस फिल्म में उदय भान के रोल में हैं. तानाजी सिनेमाघरों में 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.