साल 2008 में रिलीज हुई हिट फिल्म 'रॉक ऑन 2' का सीक्वल बनने जा रहा है. इस फिल्म में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को लीड रोल के लिए साइन किया गया है.
इस बारे में श्रद्धा ने बात करते हुए कहा, 'मैं इस रोल के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. मैं रॉक ऑन की पहले से ही बहुत बड़ी फैन थी. लेकिन अब इस रोल के कारण मैं बेहद खुश हूं. क्योंकि लाइव परफॉर्म करना, सॉन्ग गाना, ऐसे किरदार को अदा करने का मौका कम ही मिलता है.' फिल्म में फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल और पूरब कोहली भी नजर आएंगे. इसके अलावा एक्ट्रेस प्राची देसाई भी फिल्म में अहम रोल अदा कर रही हैं.