scorecardresearch
 

इश्क में डूबे सनी लियोन और शरमन जोशी!

'फुद्दू' फिल्म के गाने 'तू जरूरी नहीं तू जरूरी है' में रणबीर कपूर अपना वॉयस ओवर दे रहे हैं और अब खबर आई है कि इस गीत में सनी लियोन और शरमन जोशी रोमांस फरमाते नजर आएंगे. 

Advertisement
X
नई दिल्ली
नई दिल्ली

Advertisement

'फुद्दू' फिल्म के गाने 'तू जरूरी नहीं तू जरूरी है' में रणबीर कपूर अपना वॉयस ओवर दे रहे हैं और अब खबर आई है कि इस गीत में सनी लियोन और शरमन जोशी रोमांस फरमाते नजर आएंगे. इस गाने में सनी और शरमन जोशी दो प्रेमी बने हैं, जो एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते.

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि सनी और शरमन का जो अवतार इस गाने में दिखेगा वैसा पहले कभी नहीं देखा गया है. वैसे फिल्म में लीड स्टारकास्ट में सभी न्यूकमर्स हैं. इस गाने को बहुत ही खूबसूरत ढंग से फिल्माया गया है.

इस गाने के बारे में सनी कहती हैं, 'जैसे-जैसे गाना आगे बढ़ता हैं, गाने के बोल और इमोशंस दिल के तार छू लेता है. सेट पर गाने का ट्रीटमेंट हो या वीडियो के पीछे की आइडिया, दोनों ही काफी शानदार और क्रिएटिव हैं.'

Advertisement
Advertisement