scorecardresearch
 

कहां गया वो एक्टर जो आमिर खान की सुपरहिट फिल्मों में बनता था उनका बेस्ट फ्रेंड

शरमन जोशी एक्टर आमिर खान के साथ फिल्म थ्री इडियट्स और रंग दे बसंती जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभा चुके हैं. हालांकि अभी तक शरमन जोशी खुद को स्टार एक्टर के तौर पर स्थापित नहीं कर पाए हैं.

Advertisement
X
फिल्म रंग दे बसंती का एक दृश्य
फिल्म रंग दे बसंती का एक दृश्य

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत गुजराती थिएटर से की थी. शरमन के पिता अरविंद जोशी गुजराती थिएटर और फिल्मों के जाने-माने आर्टिस्ट थे. शरमन की पहली फिल्म 'गॉडमदर' थी. एक इंटरव्यू में शरमन ने बताया था कि शुरुआत में उनकी कॉमिक टाइमिंग बहुत खराब थी. उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था, 'लोगों ने मेरी बड़ी आलोचना की लेकिन हमारे निर्देशक शफी ईनामदार ने मुझे बड़ा हौसला दिया और फिर कड़ी मेहनत के बाद मेरी एक्टिंग में सुधार हुआ था.'

कैसा रहा शरमन जोशी के करियर का ट्रैक?

शरमन इसके बाद छोटे बजट की कॉमेडी फिल्म स्टाइल से काफी चर्चा हासिल करने में कामयाब रहे और आमिर खान के साथ आई फिल्म रंग दे बसंती उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई. उन्होंने कुछ सालों बाद एक बार फिर आमिर खान के साथ फिल्म थ्री इडियट्स में काम किया. ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं और शरमन के करियर को दिशा देने में अहम साबित हुईं. शरमन इसके अलावा अजय देवगन के साथ सुपरहिट फिल्म गोलमाल में भी नजर आए.

Advertisement

View this post on Instagram

#Baarish toh bas ek bahana tha, phirse Anuj aur Gauravi ko paas jo aana tha! Kya iss baar bhi baarish likhegi #AnuVi ki destiny? Watch the trailer for #Baarish Season 2 on 29th April, on @altbalaji and @zee5premium @ektarkapoor @shobha9168 #JeetendraKapoor @ashanegi @sharmanjoshi @priyabanerjee @vikramsingh_chauhan @manitjoura @sahilshroff1 @poulomipolodas_official @sheetaltiwarii @i.m.abhishekk @anujsinghduhan @mehranandita @hegdeg @baljitsinghchaddha @bombay.shukla

A post shared by Sharman Joshi (@sharmanjoshi) on

हालांकि कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने के बाद भी शरमन इंडस्ट्री में खुद को स्थापित नहीं कर पाए हैं और वे लंबे समय तक के लिए इंडस्ट्री से गायब भी हो जाते हैं. इस पर बात करते हुए शरमन ने कहा था, 'मेरा तो मानना है कि मैं अगले 30 सालों के लिए इंडस्ट्री में रहने वाला हूं. मेरी हमेशा कोशिश होती है कि कुछ बेहतरीन और मनोरंजक फिल्मों का हिस्सा बनूं. यही कारण है कि मैं कम ही फिल्में करता हूं हालांकि मैं अच्छे प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी उत्साहित रहता हूं.

Advertisement
Advertisement