scorecardresearch
 

तैमूर-इनाया-इब्राहिम-सारा में कौन है फेवरेट? शर्मिला टैगोर ने दिया मजेदार जवाब

करीना कपूर ने अपने रेडियो शो के दूसरे सीजन में सास शर्मिला टैगोर को इंवाइट किया. सास-बहू के बीच चैट शो में मजेदार सवाल-जवाब हुए.

Advertisement
X
अपने बच्चों और पोता-पोती संग शर्मिला टैगोर
अपने बच्चों और पोता-पोती संग शर्मिला टैगोर

Advertisement

करीना कपूर के पॉपुलर रेडियो टॉक शो वट वूमन वॉन्ट के दूसरे सीजन की तैयारी शुरू हो चुकी है. सीजन 2 के पहले एपिसोड में करीना ने अपनी सास शर्मिला टैगोर को इंवाइट किया. सास-बहू के बीच चैट शो में मजेदार सवाल-जवाब हुए.

करीना ने पूछा शर्मिला से ये ट्रिकी सवाल

शो में करीना ने सास शर्मिला से एक मजेदार सवाल पूछा. जिसका जवाब देना दिग्गज अदाकारा के लिए भी मुश्किल हो गया. करीना ने शर्मिला को तैमूर, इनाया, सारा और इब्राहिम में से फेवरेट ग्रांडचाइल्ड चुनने को कहा. करीना के इस ट्रिकी सवाल का शर्मिला ने जवाब देने से इंकार किया.

शर्मिला टैगोर ने कहा- ''मुझे जीना है. वे सभी एक दूसरे से बहुत अलग हैं और ये सच में अद्भुत है कि मेरे दो बड़े पोता-पोती हैं और दो बहुत छोटी उम्र के हैं. इसलिए मैं दोनों का आनंद ले रहा हूं. मुझे लगता है कि सारा के इंटरव्यूज से मुझे प्यार हो गया है. मुझे उस पर गर्व है. इब्राहिम एकमात्र ऐसा है जो पटौदी की तरह दिखता है. वह लंबा है और उसे क्रिकेट पसंद है.''

Advertisement

View this post on Instagram

@dotheishqbaby Kareena Kapoor Khan and Sharmila Tagore get candid about what women want when it comes to juggling the different roles of their lives. Catch this royal duo, in conversation for the first time ever as Bebo kickstarts Season 2 of What Women Want with a bang in Ishq YouTube. @dotheishqbaby

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

करीना ने शर्मिला से तैमूर को मिल रही मीडिया अटेंशन के बारे में पूछा. जवाब में शर्मिला ने कहा- ''जब तैमूर 7-8 साल के हो जाएंगे तो मीडिया अटेंशन से उनके लिए और मुश्किलें बढ़ जाएंगी. इसके बाद आगे, जब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को बच्चा होगा तो हो सकता है तैमूर को नजरअंदाज किया जाए.''

Advertisement
Advertisement