scorecardresearch
 

कंगना रानौत, शर्मिला टैगोर उतरीं रैंप पर

गुजरे जमाने की अदाकारा शर्मिला टैगोर, मौजूदा दौर की अदाकारा कंगना रानौत और एक्शन स्टार विद्युत जामवाल सहित बॉलीवुड के अन्य कलाकारों ने इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी वीक के चौथे दिन रैंप पर उतर कर कैटवाक किया.

Advertisement
X
कंगना रानौत, इला अरुण, शर्मिला टैगोर, विद्युत जमवाल
कंगना रानौत, इला अरुण, शर्मिला टैगोर, विद्युत जमवाल

गुजरे जमाने की अदाकारा शर्मिला टैगोर, मौजूदा दौर की अदाकारा कंगना रानौत और एक्शन स्टार विद्युत जामवाल सहित बॉलीवुड के अन्य कलाकारों ने इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी वीक के चौथे दिन रैंप पर उतर कर कैटवाक किया.

Advertisement


बिरधीचंद घनश्यामदास ज्वेलर्स शो का थीम भारतीय सिनेमा में राजस्थान की झलकी दिखाना था. राजस्थान के रंग और वहां के संगीत की धुनें इस शो में देखने को मिलीं.

शो के शुरूआत में 68 साल की शर्मिला एक बेबी पिंक (गुलाबी) साड़ी, मुगलिया जैकेट और रूबी हार पहने रैंप पर उतरी. कार्यक्रम में इला अरुण ने लोक गीत के जरिए चार चांद लगा दिया. शो के अंत में बॉलीवुड के नये एक्शन हीरो विद्युत अदाकारा कंगना के साथ रैंप पर उतरे.

Advertisement
Advertisement