जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर इन दिनों अपनी आगामी रिलीज फिल्म धड़क को लेकर चर्चा में हैं. ये मराठी सुपरहिट फिल्म सैराट का हिंदी रीमेक है. टाइटल ट्रैक के बाद फिल्म का दूसरा गाना झिंगाट रिलीज हो गया है. ये एक पार्टी सॉन्ग है. फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान ने झिंगाट के बारे में बातें की और इसका मतलब भी समझाया.
शशांक ने PTI को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि ''सैराट फिल्म के इस गाने को रीमेक में भी यूज किया जा रहा है. झिंगाट कभी भी मराठी साहित्य का प्रचिलित शब्द नहीं रहा है. इसके अलावा इसका कोई स्पष्ट अर्थ भी नहीं है. झिंगाट का मतलब होता है बेफिक्र होना. हम लोगों ने गाने को इसे जिस तरह यूज किया है उस संदर्भ में इसका मतलब होता है बेफिक्र होकर नाचना.''
धड़क के नए गाने 'झिंगाट' पर जाह्नवी-ईशान का फनी वीडियो हुआ वायरल
मूवी सैराट का ये पॉपुलर सॉन्ग हिंदी रीमेक में रखा गया है. झिंगाट के हिंदी वर्जन को भी अजय-अतुल ने गाया और कंपोज किया है. इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. बता दें कि झिंगाट का मराठी वर्जन देशभर में काफी पॉपुलर हुआ था.
बता दें कि गाने के रिलीज के बाद इसे प्रमोट करने के लिए धर्मा प्रोडक्शन ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें जाह्नवी और ईशान फनी अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
धड़क: 'झिंगाट' में हद से ज्यादा मिलावट, सैराट से बेहद कमजोर है ये नया गाना
फिल्म की बात करें तो शशांक के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर और हीरू जौहर कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. कुछ दिन पहले रिलीज हुआ धड़क का रोमांटिक टाइटल ट्रैक चार्टबस्टर पर ट्रेंड कर रहा है. जाह्नवी-ईशान इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. जिसके तहत दोनों के कई candid वीडियोज जारी किए जा रहे हैं. इनमें ईशान-जाह्नवी की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.