scorecardresearch
 

अलविदा शशि कपूर: तिरंगे में लिपटे रोमांटिक स्टार को दी गई अंतिम विदाई, रो पड़े सितारे

शशि कपूर का शव जब श्मशान पहुंचा वहां मौजूद मुंबई पुलिस ने पारंपरिक तरीके से पार्थिव शरीर से तिरंगे को अलग किया. इसके बाद पुलिस की एक टुकड़ी ने तीन राउंड फायरिंग कर आख़िरी सलामी दी. मौके पर मौजूद लोगों ने एक मिनट का मौन कर शशि को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Advertisement
X
अंतिम संस्कार के लिए शशि कपूर का पार्थिव ले जाते उनके बेटे (फोटो: योगेन शाह)
अंतिम संस्कार के लिए शशि कपूर का पार्थिव ले जाते उनके बेटे (फोटो: योगेन शाह)

Advertisement

मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ सीनियर एक्टर शशि कपूर का दोपहर सांताक्रूज में अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान राजनीति और फिल्म जगत की कई हस्तियां मौजूद थीं. शशि कपूर 70 और 80 के दशक के मशहूर रोमांटिक स्टार थे. सोमवार शाम को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था. वो 79 वर्ष के थे.

शशि कपूर की याद में 7 दिसंबर को पृथ्वी थियेटर में शाम 5-7 बजे शोक सभा रखी जाएगी. बता दें, शशि लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. परिवार में दो बेटा और एक बेटी है. पत्नी जेनिफर का पहले ही निधन हो चुका है. शशि के बेटे कुणाल पृथ्वी थियेटर का काम संभालते हैं जबकि दूसरे बेटे करण मशहूर फोटोग्राफर हैं. शशि की बेटी संजना थियेटर सिखाने का काम करती हैं.

Advertisement

शशि कपूर के अंतिम संस्कार में पहुंचे सैफ, छाता लेकर दिखे रणबीर

एम्बुलेंस से घर लाया गया पार्थिव शरीर

शशि कपूर के पार्थिव शरीर को मंगलवार सुबह 10.30 बजे एक एम्बुलेंस के जरिए उनके घर 'जानकी कुटीर' लाया गया. अंतिम दर्शन के लिए कुछ देर तक उनका शव पृथ्वी थियेटर में भी रखा गया था. शशि का पार्थिव तिरंगे में लपेटकर श्मशान गृह तक पहुंचा. इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे. करीब 11.45 बजे शशि का पार्थिव शरीर सांताक्रूज के श्मशान गृह पहुंचा. उनके बेटे कुणाल-करण और बेटी संजना के साथ कपूर भतीजे रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और रणबीर कपूर समेत परिवार के लोग और रिश्तेदार मौजूद थे.

PHOTOS: शशि कपूर के अंतिम दर्शन को पहुंचे ये बॉलीवुड सितारे

तीन राउंड फायरिंग कर सलामी

शशि कपूर का शव जब श्मशान पहुंचा वहां मौजूद मुंबई पुलिस ने पारंपरिक तरीके से पार्थिव शरीर से तिरंगे को अलग किया. इसके बाद पुलिस की एक टुकड़ी ने तीन राउंड फायरिंग कर आख़िरी सलामी दी. मौके पर मौजूद लोगों ने एक मिनट का मौन कर शशि को श्रद्धांजलि अर्पित की. अंतिम संस्कार के वक्त बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में शशि के प्रशंसक डटे थे.

Advertisement

क्या इस एक वजह से फिल्मों में नहीं चल पाए शशि कपूर के बेटे?

अंतिम विदाई देने आए ये सेलिब्रिटीज

शशि कपूर को अंतिम विदाई देने वालों में प्रमुख रूप से अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, श्याम बेनेगल, शाहरुख खान, सैफ अली खान, अयान मुखर्जी, हंसल मेहता, नंदिता दास, लारा दत्ता, महेश भट्ट, रामदास आठवले, जावेद अख्तर, सलीम खान, संजय दत्त, नसीरुद्दीन शाह, अनिल कपूर, आमिर खान, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, पूनम ढिल्लो, शक्ति कपूर, देव मुखर्जी, सचिन पिलगांवकर, सीमा पहवा, सुप्रिया पाठक, सुरेश ओबेरॉय और कई दूसरे सितारे मौजूद रहे. सभी की आंखें नम थीं.

अस्पताल से शशि नहीं, घर लौटा उनका शव, आसमान भी रोया

शूटिंग कैंसल कर मुंबई आए थे ऋषि कपूर

शशि कपूर की बेटी संजना और बेटा करण सोमवार रात को ही मुंबई पहुंच गए थे. शशि कपूर के निधन की खबर सुनकर ऋषि कपूर भी दिल्ली में चल रही अपनी फिल्म की शूटिंग कैंसिल कर मुंबई पहुंच गए. वह दिल्ली में फिल्म 'राजमा चावल' की शूटिंग कर रहे थे. अस्पताल में शशि कपूर को देखने रणधीर कपूर, रणबीर कपूर, कृष्णा राज कपूर और कपूर फैमिली के और भी मेंबर पहुंचे थे.

शशि कपूर ने 10 साल की उम्र में किया था डेब्यू, ये थी पहली फिल्म

Advertisement

शशि कपूर के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई राजनीतिक और बॉलीवुड की हस्तियों ने शोक जताया है.

अब कौन कहेगा- मेरे पास मां है...पढ़ें: शशि की याद में शोक संदेश

बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शशि‍ कपूर के निधन पर शोक व्यक्त किया.

शशि ने हिन्दी सिनेमा की 160 फिल्मों (148 हिंदी और 12 अंग्रेजी) में काम किया. उनका जन्म 18 मार्च 1938 को कोलकाता में हुआ था. 60 और 70 के दशक में उन्होंने जब-जब फूल खिले, कन्यादान, शर्मीली, आ गले लग जा, रोटी कपड़ा और मकान, चोर मचाए शोर, दीवार कभी-कभी और फकीरा जैसी कई हिट फिल्में दी.

क्या इस एक वजह से फिल्मों में नहीं चल पाए शशि कपूर के बेटे?

दो साल पहले दादा साहेब फॉल्के अवॉर्ड

1984 में पत्नी जेनिफर की कैंसर से मौत के बाद शशि कपूर काफी अकेले रहने लगे थे और उनकी तबीयत भी बिगड़ती गई. बीमारी की वजह से शशि कपूर ने फिल्मों से दूरी बना ली. साल 2011 में शशि कपूर को भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया था. 2015 में उन्हें दादा साहेब पुरस्कार भी मिल चुका था. कपूर खानदान के वो ऐसे तीसरे शख्स थे जिन्हें ये सम्मान हासिल हुआ था.

Advertisement

शशि कपूर के अंतिम संस्कार के लिए मुंबई रवाना हुए ऋषि कपूर, शूटिंग की कैंसिल

बलबीर नाम से भी जाने जाते थे शशि कपूर

आकर्षक व्यक्तित्व वाले शशि कपूर के बचपन का नाम बलबीर राज कपूर था. बचपन से ही एक्टिंग के शौकीन शशि स्कूल में नाटकों में हिस्सा लेना चाहते थे. उनकी यह इच्छा वहां तो कभी पूरी नहीं हुई, लेकिन उन्हें यह मौका अपने पिता के 'पृथ्वी थियेटर्स' में मिला.

Advertisement
Advertisement