scorecardresearch
 

शशि कपूर को 'लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार

अपने समय के प्रख्यात अभिनेता शशि कपूर को छठे जागरण फिल्म समारोह में 'लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार से नवाजा गया है. ढीली सेहत के बावजूद शशि ने समारोह में भाग लिया और पुरस्कार ग्रहण किया.

Advertisement
X
श‍श‍ि कपूर
श‍श‍ि कपूर

अपने समय के प्रख्यात अभिनेता शशि कपूर को छठे जागरण फिल्म समारोह में 'लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार से नवाजा गया है. ढीली सेहत के बावजूद शशि ने समारोह में भाग लिया और पुरस्कार ग्रहण किया.

Advertisement

इससे पहले दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित शशि को रविवार रात प्रख्यात निर्देशक श्याम बेनेगल ने 'लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार प्रदान किया. शशि ने 'सत्यम शिवम सुंदरम', 'त्रिशूल', 'कभी-कभी' और 'कलयुग' जैसी कई फिल्मों में दमदार अभिनय किया है.

शशि को सम्मानित किए जाने के अवसर पर निर्देशक सुधीर मिश्रा ने कहा, 'इस पुरस्कार के लिए वे सबसे उपयुक्त हैं. कोई भी पुरस्कार उनकी उपलब्धियों से बढ़कर नहीं है.'

इस अवसर पर अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को अपनी डेब्यू फिल्म 'दम लगा के हइशा' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, बांग्ला अभिनेता दुलाल सरकार को 'चोटोदेर चोबी' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और शूजीत सरकार को 'पीकू' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement