scorecardresearch
 

जिस कमरे में रुके थे शाहरुख खान उसे बना दिया श्राइन, शशि थरूर ने साझा की तस्वीर

Shashi Tharoor found a Shah Rukh Khan shrine at Munnar कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने ट्विटर पर अपने हाल ही के एक ट्रिप की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिस रूम में वो ठहरे थे उसमें 2013 में शाहरुख खान भी रुके थे. 

Advertisement
X
मन्नार के एक होटल के कमरे में शशि थरूर
मन्नार के एक होटल के कमरे में शशि थरूर

Advertisement

इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि पूरे देश में शाहरुख खान की बड़ी फैन फॉलोइंग है. उनकी एक झलक पाने के लिए लोग एक्टर के घर के बाहर घंटों इंतजार करते हैं. फैंन उनके लिए हमेशा ही क्रैजी हरकते करते रहते हैं. लेकिन आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि शाहरुख के लिए केरल में एक "श्राइन" बनाया गया है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इस बात का खुलासा किया है.

दरअसल, ये श्राइन क्रम में होटल के एक कमरे में है. कभी शूटिंग के लिए आए शाहरुख यहां इसी कमरे में रुके थे. शशि थरूर ने अपने ट्वीट में इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया, "डियर शाहरुख जब मैं केरल के मुन्नार गया तो एक होटल के कमरे में ठहरा. इस कमरे में 2013 में फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की शूटिंग के दौरान आप भी रुके थे. इसके बाद से ये कमरा आपके लिए एक श्राइन के रूप में बदल चुका है. कमरे की हर दीवार को आपके पोस्टर से सजाया गया है. पूरे रूम में आपके कटआउट लगे हुए हैं. आराम के लिए कोई जगह नहीं है.''

Advertisement

इसके साथ ही शशि ने कमरे की कई तस्वीरें भी साझा की हैं.तस्वीरों में शशि, शाहरुख के पोस्टर और कटआउट के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. शशि थरूर के ट्वीट्स अक्सर चर्चा में रहते हैं, उनपर बात होती है. शाहरुख को लेकर थरूर का ये ट्वीट भी वायरल है. इसे खूब पसंद किया जा रहा है.  

View this post on Instagram

“Winning is only half of it..having fun the other half...Playing is All of it!!” The Playboys’ mantra

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

View this post on Instagram

Weekend Research: “ A survey has found One in Three men are just as lazy as the other Two”. We r the other two and we don’t agree mom!

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

View this post on Instagram

Of all the things I have done for Mere Naam Tu...this is the sweetest. My daughter teaching me to get the lyrics right on the sets. Hope after she sees the song she approves...

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

बता दें कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी चेन्नई एक्सप्रेस को केरल के मन्नार में शूट किया गया था. ये ब्लॉक बस्टर मूवी है. जिसमें शाहरुख के अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आई थीं.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले साल दिसंबर में शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड मूवी जीरो रिलीज हुई थी. फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी अहम भूमिका में थे. मूवी में शाहरुख बौने शख्स के किरदार में नजर आए. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म बुरी तरह पिट गई. एक्टर अब डॉन: द फाइनल चैप्टर और राकेश शर्मा की बायोपिक 'सारे जहां से अच्छा' में नजर आने वाले हैं.

 

Advertisement
Advertisement