इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि पूरे देश में शाहरुख खान की बड़ी फैन फॉलोइंग है. उनकी एक झलक पाने के लिए लोग एक्टर के घर के बाहर घंटों इंतजार करते हैं. फैंन उनके लिए हमेशा ही क्रैजी हरकते करते रहते हैं. लेकिन आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि शाहरुख के लिए केरल में एक "श्राइन" बनाया गया है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इस बात का खुलासा किया है.
दरअसल, ये श्राइन क्रम में होटल के एक कमरे में है. कभी शूटिंग के लिए आए शाहरुख यहां इसी कमरे में रुके थे. शशि थरूर ने अपने ट्वीट में इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया, "डियर शाहरुख जब मैं केरल के मुन्नार गया तो एक होटल के कमरे में ठहरा. इस कमरे में 2013 में फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की शूटिंग के दौरान आप भी रुके थे. इसके बाद से ये कमरा आपके लिए एक श्राइन के रूप में बदल चुका है. कमरे की हर दीवार को आपके पोस्टर से सजाया गया है. पूरे रूम में आपके कटआउट लगे हुए हैं. आराम के लिए कोई जगह नहीं है.''
इसके साथ ही शशि ने कमरे की कई तस्वीरें भी साझा की हैं.तस्वीरों में शशि, शाहरुख के पोस्टर और कटआउट के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. शशि थरूर के ट्वीट्स अक्सर चर्चा में रहते हैं, उनपर बात होती है. शाहरुख को लेकर थरूर का ये ट्वीट भी वायरल है. इसे खूब पसंद किया जा रहा है.
Dear @iamsrk, when on a brief visit to Munnar yesterday I took rest in the room you occupied in 2013, which has been converted into a shrine for you & #ChennaiExpress! Every wall is decorated w/posters of the film &the suite is dominated by this cut-out of you. No place for rest! pic.twitter.com/hFUYCgXLEc
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 21, 2019
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी चेन्नई एक्सप्रेस को केरल के मन्नार में शूट किया गया था. ये ब्लॉक बस्टर मूवी है. जिसमें शाहरुख के अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आई थीं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले साल दिसंबर में शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड मूवी जीरो रिलीज हुई थी. फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी अहम भूमिका में थे. मूवी में शाहरुख बौने शख्स के किरदार में नजर आए. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म बुरी तरह पिट गई. एक्टर अब डॉन: द फाइनल चैप्टर और राकेश शर्मा की बायोपिक 'सारे जहां से अच्छा' में नजर आने वाले हैं.