scorecardresearch
 

स्टैंड-अप कॉमेडी करते नजर आएंगे शशि थरूर, तापसी-विशाल, ऐसा है प्रोजेक्ट

अमेजन प्राइम पर अब एक ऐसी ही सीरीज आने वाली है, जिसमें अलग-अलग पेशे वाले लोग स्टैंड-अप कॉमेडी करते हुए दिखाई देंगे.

Advertisement
X
कॉमे़डी
कॉमे़डी

Advertisement

क्या होगा जब राजनेता, एक्टर, म्यूजिशयन और यूट्यूबर अपना-अपना पेशा छोड़कर कॉमेडी करने लग जाएं? हो सकता है कि लोगों को ये बात चौंकाने वाली लगे लेकिन अब ऐसा सचमुच में होने जा रहा है. जी हां, अमेजन प्राइम पर अब एक ऐसी ही सीरीज आने वाली है, जिसमें अलग-अलग पेशे वाले लोग स्टैंड-अप कॉमेडी करते हुए दिखाई देंगे.

अमेजन ओरिजिनल सीरीज 'वन माइक स्टैंड' में पांच अलग-अलग पेशेवर लोग दिखाई देंगे. जिनका स्टैंड-अप कॉमेडी से कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन अब वो सब को हंसाते हुए नजर आने वाले हैं. इनमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर भी शामिल हैं. इसके अलावा बॉलीवुड की दुनिया से एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और तापसी पन्नू भी हिस्सा ले रही हैं. इसके अलावा म्यूजिशियन विशाल ददलानी भी इस शो में सबको हंसाते हुए नजर आने वाले हैं. वहीं BB Ki Vines के यूट्यूबर भुवन बाम भी इस शो में स्टैंड-अप कॉमेडी करेंगे.

Advertisement

यहां देखें शो का ट्रेलर

अलग है सबका बैकग्राउंड

अमेजन के जरिए जारी इस शो के ट्रेलर में ये स्टार्स काफी मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही स्टैंड-अप कॉमेडी के जरिए अपने जोक्स से लोगों को हंसाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इस शो की खास बात ये ही कि ये सभी लोग नॉन-कॉमेडिक्स बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में इन लोगों के जरिए स्टैंड-अप कॉमेडी करना काफी दिलचस्प होगा.

इस शो का लोगों को भी काफी बेसब्री से इंतजार है. अमेजन प्राइम पर 15 नवंबर से इस शो को देखा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement