रानी मुखर्जी क्या रानी चोपड़ा हो चुकी हैं. जिस बात की चर्चा पिछले साल से गर्म है, वो बात फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की ज़ुबानी जगज़ाहिर हो गई.
हालांकि चोपड़ा परिवार ने सफाई दी है कि शत्रुघ्न सिन्हा की ज़ुबान फ़िसल गई थी. दरअसल, शत्रुघ्न ने रानी को रानी चोपड़ा कह कर सबको चौंका दिया. खुद रानी भी शर्म-ओ-हया में सिमट कर रह गईं.
मुंबई में स्वर्गीय यश चोपड़ा की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा ने आदित्य चोपड़ा के साथ रानी का नाम लिया और उन्हें रानी चोपड़ा कहकर पुकारा.