scorecardresearch
 

शत्रुघ्न सिन्हा के पैर का ऑपरेशन हुआ

अपने जमाने के मशहूर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के पैर का ऑपरेशन पिछले हफ्ते मुंबई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में हुआ.

Advertisement
X
शुत्रुघ्न सिन्हा
शुत्रुघ्न सिन्हा

अपने जमाने के मशहूर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के पैर का ऑपरेशन पिछले हफ्ते मुंबई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में हुआ. एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'ये कोई गंभीर बात नहीं है, जिम करते हुए पैर में चोट लग गई थी. उसी के ऑपरेशन के लिए मैं हॉस्पिटल आया था. पहले मैं ज्यादा से ज्यादा काम होने के कारण दर्द की उपेक्षा कर रहा था.'

Advertisement

आगे शत्रुघ्न ने कहा, 'आखिरकार ये लंबा वीकेंड था, कुछ छुट्टियां भी थी तो परिवार और करीबी दोस्तों ने कहा की इस काम को करवा लीजिए, बस मैंने ऑपरेशन करवा लिया.'

ऑपरेशन पूरा हो चुका है और एक दो दिनों में शत्रुघ्न सिन्हा घर वापस चले जाएंगे. शत्रुघ्न सिन्हा कहते हैं, 'मैं नहीं चाहता की मेरे फैंस अफवाहों पर यकीन करें, ये एक छोटा ऑपरेशन था और मैं बहुत जल्द घर चला जाऊंगा.'

Advertisement
Advertisement