scorecardresearch
 

पटना साहिब से चुनाव हारने पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा- कुछ तो बड़ा खेल हुआ है

शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह को चुनाव में जीत पर बधाई दी है. उन्होंने शाह को बेहतरीन रणनीतिकार भी बताया.

Advertisement
X
शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा

Advertisement

बिहार की पटना साहिब से कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को लोकसभा चुनाव 2019 में करारी हार मिली है. शत्रुघ्न की टक्कर केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद से थी. हार के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कोई खेल बहुत बड़े पैमाने पर हुआ है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- कुछ तो खेल बड़े पैमाने पर हुआ है. खासतौर पर उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में. बड़े पैमाने पर खेल हुआ है. लेकिन इन सब बातों के लिए यह सही वक्त नहीं है. इसी के साथ शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह को चुनाव में जीत पर बधाई दी. उन्होंने शाह को 'बेहतरीन रणनीतिकार' भी बताया.

शत्रुघ्न ने कहा- 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को बधाई देता हूं, जो कि एक बेहतरीन रणनीतिकार हैं. मैं अपने फैमिली फ्रेंड रवि शंकर प्रसाद को भी बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि पटना अब स्मार्ट सिटी बनेगी.'

Advertisement

View this post on Instagram

इस चुनाव प्रचार में अपना समर्थन और सहयोग देने के लिए सभी आत्मीय समर्थकों और कर्मठ व जुझारू कार्यकर्ताओं का आभार। इस विषम मौसम में भी आपलोगों ने जिस प्रकार चुनाव में प्रचार-प्रसार किया, वह प्रशंसनीय, सराहनीय और अनुकरणीय है। साथ ही, मैं अपने मित्र सुबोध कांत सहाय जी का भी अभिनंदन करता हूँ जो मेरे मार्ग पर मेरे साथ आये और अपना समर्थन व अनुभव साझा किया। आप सभी के अथक मेहनत को मैं और मेरा पूरा परिवार वंदन करता हैं। Jai Hind, Jai Bihar!

A post shared by Shatrughan Sinha (@shatrughansinhaofficial) on

बता दें कि इससे पहले शत्रुघ्न बीजेपी में थे और पीएम मोदी के खिलाफ उनका बगावती तेवर काफी चर्चा में रहा. शत्रुघ्न सिन्हा हमेशा से बेबाक रहे हैं. वे कुछ समय पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं.

वहीं उत्तर प्रदेश की लखनऊ सीट पर समाजवादी पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार और शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को भी हार का सामना करना पड़ा है. पूनम के सामने बीजेपी के कद्दावर नेता और गृह मंत्री राजनाथ सिंह थे. राजनाथ सिंह ने पूनम को हरा दिया.

Advertisement
Advertisement