महाराष्ट्र में एक महीने तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अब सरकार बनने जा रही है. शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने साथ आकर गठबंधन करने और सरकार बनाने का फैसला किया. इसके साथ ही इस 1 महीने के दौरान महाराष्ट्र में कई सियासी उतार चढ़ाव भी देखने को मिले. वहीं इस पूरे मामले को लेकर बॉलीवुड के कई चर्चित चेहरे भी सुर्खियों में रहे. इसी बीच अब बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा का ट्वीट काफी चर्चा का विषय बन चुका है.
महाराष्ट्र में शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी सरकार बनाने को तैयार है. इससे पहले ही शत्रुघ्न सिन्हा ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने शिवसेना और एनसीपी नेताओं की तारीफ की है. साथ ही उन्होंने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को बधाई भी दी है. अपने ट्वीट में सिन्हा ने कहा, 'सबसे अपेक्षित, प्रतीक्षित और योग्य सरकार के शपथ ग्रहण के दिन और हमारे पारिवारिक मित्र, महाराष्ट्र के बागडोर संभालने के लिए बाला साहेब ठाकरे के योग्य बेटे उद्धव ठाकरे को बधाई हो!' इसके साथ ही उन्होंने शिवसेना के कई नेताओं को भी बधाई दी.
His son, young, dynamic leader #AdtiyaThackeray, the fiery, dynamic #EknathShinde & of course the experienced leader #SubhashDesai & entire team of #ShivSena, for making this a reality. Let’s not forget the one man’s conviction, confidence & foresightedness our friend,
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 28, 2019
वहीं अपने एक ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा है, 'हनुमान संजय राउत मैदान में डटे रहे और वो तारीफ के हकदार हैं. लौह पुरुष, चाणक्य, देश के नेता माननीय शरद पवार को बहुत बधाई. प्रतिष्ठित सुप्रिया सुले भी काफी चर्चा में रहीं.'
‘Hanuman’ #SanjayRaut who stood his ground deserves special Kudos! Best wishes to iron man, 'Chanakya’ great Maratha/Maharashtra proven leader of the nation in true sense, Hon’ble #SharadPawar. Dignified, elegant daughter of the family #SupriyaSule, most talked about
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 28, 2019
उद्धव ठाकरे लेंगे सीएम पद की शपथ
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने के करीब एक महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद अब महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. शिवाजी पार्क में होने वाले शपथ समारोह के लिए 70 हजार से अधिक कुर्सियां लगाई गई हैं. साथ ही 6000 स्क्वायर फीट का एक मंच तैयार किया गया है. जिसमें करीब 100 वीआईपी मेहमान होंगे. इसके साथ ही मैदान में 20 से अधिक एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं. शिवाजी पार्क में एक बड़ा स्टेज बनाया गया है, जो कि छत्रपति शिवाजी महाराज के दौर जैसा है.