बॉलीवुड और सिनेप्रेमियों के लिए पिछले कुछ दिन काफी मुश्किल भरे रहे हैं. इरफान खान और ऋषि कपूर जैसे दो सदाबहार एक्टर्स दुनिया छोड़ चुके हैं. दुनिया भर से फैंस इन दोनों कलाकारों को याद कर रहे हैं. हाल ही में बीते दौर के मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी ऋषि कपूर को याद किया और उन्हें एक बेहतरीन कलाकार बताया.
एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने ऋषि कपूर को रोमांस का पोस्टर बॉय कहा. उन्होंने ये भी कहा कि ऋषि कपूर की विरासत को आगे ले जाना रणबीर कपूर के लिए आसान नहीं होगा.
रणबीर को अभी तय करना है लंबा सफर: सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, राजेंद्र कुमार और राजेश खन्ना के बाद ऋषि कपूर ने अपने स्टायल से रोमांस के पॉस्टर बॉय बनने में कामयाबी हासिल की थी. लेकिन रणबीर कपूर को अभी लंबा सफर तय करना होगा. क्योंकि बाप बाप होता है. इस समय दोनों की तुलना नहीं की जा सकती है. शत्रुघ्न सिन्हा ने ऋषि कपूर के साथ नसीब(1981), खुदगर्ज(1987), रणभूमि(1991) जैसी कई फिल्मों में काम किया है.
View this post on Instagram
गौरतलब है कि रणबीर कपूर ने पिता ऋषि कपूर की अस्थियों को मुंबई के बाणगंगा में विसर्जित किया था. रणबीर के साथ मां नीतू कपूर, बहन रिद्धिमा कपूर, गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट और बेस्ट फ्रेंड अयान मुखर्जी भी नजर आए. बाणगंगा के घाट पर सभी लोग मास्क पहने नजर आए थे. पीटीआई को दिए इंटरव्यू में करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर के पिता रणधीर कपूर ने बताया था कि अथॉरिटी ने हरिद्वार जाने की परमिशन नहीं दी थी, इसलिए ऋषि की अस्थियां मुंबई के बाणगंगा में विसर्जित की गई थीं.