scorecardresearch
 

कोरोना से जंग जीतकर घर लौटीं शजा मोरानी, डॉक्टर्स को कहा शुक्रिया

शजा मोरानी के लेटर के एक हिस्से में लिखा था- मैं उन सभी डॉक्टर्स, नर्सेस, क्लीनर्स, पैंट्री वर्कर्स को धन्यवाद देना चाहती हूं जो एक महीने से भी ज्यादा समय से अपने घर नहीं गए हैं और हर रोज मेरे लिए और बाकी मरीजों के लिए इतना रिस्क ले रहे थे. मैं उम्मीद करती हूं कि आप सभी अपने घर सुरक्षित पहुंचेंगे.

Advertisement
X
शजा मोरानी सोर्स इंस्टाग्राम
शजा मोरानी सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने के बाद शजा मोरानी राहत महसूस कर रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के सहारे अपने करीबी लोगों और डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है और इसमें उन्होंने अपने करीबी दोस्तों, फैमिली और मेडिकल स्टाफ का धन्यवाद दिया है.

मोरानी ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'घर पहुंचकर बहुत खुशी हो रही है. मैंने इस पोस्ट को लिखा था जब मैं अस्पताल में थी. ये काफी लंबा है तो प्लीज धैर्य बनाए रखिएगा. मैं उम्मीद करती हूं कि लोग अपने अनुभव यूं ही शेयर करते रहेंगे.' उनके लेटर के एक हिस्से में लिखा था, मैं उन सभी डॉक्टर्स, नर्सेस, क्लीनर्स, पैंट्री वर्कर्स को धन्यवाद देना चाहती हूं जो एक महीने से भी ज्यादा समय से अपने घर नहीं गए हैं और हर रोज मेरे लिए और बाकी मरीजों के लिए इतना रिस्क ले रहे थे. मैं उम्मीद करती हूं कि आप सभी अपने घर सुरक्षित पहुंचेंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

So happy to be home. I wrote this letter to @theitihaascompany while I was hospitalised. It’s long so please bear with me 😋It felt so good. Can’t wait to read the book with everyone’s experiences. #WriteToRemember and email yours to theitihaascompany@gmail.com

A post shared by Shaza Morani (@shazamorani) on

शजा के पिता भी हैं कोरोना पॉजिटिव

गौरतलब है कि शजा कुछ दिन पहले ही श्रीलंका से भारत लौटी थीं. इसके बाद उनका टेस्ट किया गया था और वे कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. शजा के अलावा उनके पूरे परिवार का टेस्ट किया गया था और इस टेस्ट में शजा मोरानी के अलावा उनकी बहन जोआ मोरानी और पिता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि शजा मोरानी और जोआ मोरानी अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं.

शजा की बहन जोआ मोरानी 7 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित पाई गई थीं जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने दोस्त और एक्टर वरुण धवन से अपनी सेहत के बारे में बात की थी.

Advertisement
Advertisement