कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने के बाद शजा मोरानी राहत महसूस कर रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के सहारे अपने करीबी लोगों और डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है और इसमें उन्होंने अपने करीबी दोस्तों, फैमिली और मेडिकल स्टाफ का धन्यवाद दिया है.
मोरानी ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'घर पहुंचकर बहुत खुशी हो रही है. मैंने इस पोस्ट को लिखा था जब मैं अस्पताल में थी. ये काफी लंबा है तो प्लीज धैर्य बनाए रखिएगा. मैं उम्मीद करती हूं कि लोग अपने अनुभव यूं ही शेयर करते रहेंगे.' उनके लेटर के एक हिस्से में लिखा था, मैं उन सभी डॉक्टर्स, नर्सेस, क्लीनर्स, पैंट्री वर्कर्स को धन्यवाद देना चाहती हूं जो एक महीने से भी ज्यादा समय से अपने घर नहीं गए हैं और हर रोज मेरे लिए और बाकी मरीजों के लिए इतना रिस्क ले रहे थे. मैं उम्मीद करती हूं कि आप सभी अपने घर सुरक्षित पहुंचेंगे.
View this post on Instagram
शजा के पिता भी हैं कोरोना पॉजिटिव
गौरतलब है कि शजा कुछ दिन पहले ही श्रीलंका से भारत लौटी थीं. इसके बाद उनका टेस्ट किया गया था और वे कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. शजा के अलावा उनके पूरे परिवार का टेस्ट किया गया था और इस टेस्ट में शजा मोरानी के अलावा उनकी बहन जोआ मोरानी और पिता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि शजा मोरानी और जोआ मोरानी अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं.
शजा की बहन जोआ मोरानी 7 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित पाई गई थीं जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने दोस्त और एक्टर वरुण धवन से अपनी सेहत के बारे में बात की थी.