scorecardresearch
 

सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर बायस्ड हैं सलमान खान-बिग बॉस? शेफाली बग्गा ने बताया सच

बिग बॉस 13 में बार-बार मेकर्स और सलमान खान पर उंगलियां उठ रही हैं. उन्हें बायस्ड बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला को हर बात पर सपोर्ट मिल रहा है.

Advertisement
X
शेफाली बग्गा
शेफाली बग्गा

Advertisement

बिग बॉस सीजन 13 में धमाकेदार ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहे हैं. शो फरवरी में खत्म हो जाएगा. जैसे-जैसे फिनाले करीब आ रहा है रियलिटी शो में रोमांच बढ़ रहा है. सीजन 13 में बार-बार मेकर्स और सलमान खान पर उंगलियां उठ रही हैं. उन्हें बायस्ड बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला को हर बात पर सपोर्ट मिल रहा है.

शेफाली बग्गा ने बताया- क्या बायस्ड है बिग बॉस?

रविवार को बिग बॉस से एविक्ट हुईं शेफाली बग्गा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. होस्ट सलमान खान और बिग बॉस के बायस्ड होने के सवाल पर शेफाली ने कहा- ''बायस्ड लोगों को लगेगा तो उनका प्रॉब्लम है. मुझे सलमान खान बायस्ड नहीं लगते. जब लड़ाई हो रही है दोनों लड़ाई भी कर रहे हैं. रश्मि पीठ पीछे बहुत ज्यादा बोलती हैं. 'ऐसी लड़की' कमेंट पर सिद्धार्थ गलत हैं, लेकिन रश्मि क्यों सुनना चाह रही हैं कैसी लड़की हूं? वो लड़ाई को क्यों खींच रही हैं? वो अपने बारे में सिद्धार्थ से पूछ रही हैं मैं कैसी लड़की हूं? अब सिद्धार्थ उनकी तारीफ तो करेंगे नहीं. रश्मि को पता है कि सिद्धार्थ क्या बोलेंगे.''

Advertisement

सलमान के बायस्ड होने पर अरहान ने क्या कहा था?

शो और सलमान खान के बायस्ड होने पर शेफाली से पहले एविक्ट हुए अरहान से भी सवाल हुए थे. अरहान ने कहा था- मुझे नहीं लगता सलमान खान बिल्कुल भी बायस्ड हैं. सलमान सर ने हमेशा कंटेस्टेंट्स के मुद्दों को अच्छे से सुलझाने की कोशिश की है. उन्होंने सिद्धार्थ को गंदगी का पिटारा बताया. सलमान की इस बात को हम सभी समझ गए. बिग बॉस से निकलने के बाद मुझे भी शो के बायस्ड होने की बातें सुनने को मिल रही हैं. मुझे लगता है ऐसा कुछ हुआ ही होगा जो लोग शो को बायस्ड बता रहे हैं.

Advertisement
Advertisement