scorecardresearch
 

कंटेस्टेंट ने शहनाज गिल को बताया बायस्ड, कहा- आप मुझे शादी के लिए पसंद नहीं आईं

रियलिटी शो Mujhse Shaadi Karoge में मयंक अग्निहोत्री और शहनाज गिल के बीच जमकर बहसबाजी होगी. शहनाज ने मयंक की क्लास लगाई और उन्हें हिदायत देते हुए कहा कि इस शो में कंट्रोवर्सी करने की जरूरत नहीं है.

Advertisement
X
Mujhse Shaadi Karoge शहनाज गिल
Mujhse Shaadi Karoge शहनाज गिल

Advertisement

रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे में जमकर ड्रामा हो रहा है. शहनाज गिल को इंप्रेस करने आए कंटेस्टेंट मयंक अग्निहोत्री ने पंजाब की कटरीना कैफ को नाराज कर दिया है. मयंक ने शहनाज पर बायस्ड होने का आरोप लगाया है.

कंटेस्टेंट पर भड़कीं शहनाज गिल, जानें वजह?

अपकमिंग एपिसोड में मयंक अग्निहोत्री और शहनाज गिल के बीच जमकर बहसबाजी होगी. मयंक ने शहनाज को साफ कहा कि वे उन्हें पंसद नहीं आई हैं. शहनाज ने मयंक की क्लास लगाई और उन्हें हिदायत देते हुए कहा कि इस शो में कंट्रोवर्सी करने की जरूरत नहीं है. मयंक और शहनाज के बीच हुई तू-तू मैं-मैं से भरा ये प्रोमो वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

क्या शादी के बारे में सोच रही हैं नागिन 4 स्टार निया शर्मा? शेयर की खास टिप्स

शहनाज ने मयंक को कहा- यहां जितनी देर भी हो इज्जत से रहो वरना गेट लोस्ट. यहां पर कंट्रोवर्सी मत करो. आप इस शो में आए हो. जिस चीज के लिए यहां पर आए हो वो कर भी नहीं कर रहे हो. शहनाज ने मयंक को इज्जत से रहने की चेतावनी दी.

रश्मि देसाई ने आसिम रियाज को बताया सच्चा दोस्त, कहा- उसने मेरे लिए मार भी खाई है

शहनाज की बातों का बेबाक जवाब देते हुए मयंक ने कहा- मैं कोई कंट्रोवर्सी नहीं कर रहा हूं. ये मेरा एटिट्यूड है. मुझे आप पसंद नहीं आई हो. मालूम हो इससे पहले मयंक ने शहनाज संग डेट पर जाने के लिए लड़कियों की तरह मेकअप करने और कपड़े पहनने से मना कर दिया था. तब भी शहनाज और मयंक के बीच टशन देखने को मिला था.

Advertisement
Advertisement