रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे में जमकर ड्रामा हो रहा है. शहनाज गिल को इंप्रेस करने आए कंटेस्टेंट मयंक अग्निहोत्री ने पंजाब की कटरीना कैफ को नाराज कर दिया है. मयंक ने शहनाज पर बायस्ड होने का आरोप लगाया है.
कंटेस्टेंट पर भड़कीं शहनाज गिल, जानें वजह?
अपकमिंग एपिसोड में मयंक अग्निहोत्री और शहनाज गिल के बीच जमकर बहसबाजी होगी. मयंक ने शहनाज को साफ कहा कि वे उन्हें पंसद नहीं आई हैं. शहनाज ने मयंक की क्लास लगाई और उन्हें हिदायत देते हुए कहा कि इस शो में कंट्रोवर्सी करने की जरूरत नहीं है. मयंक और शहनाज के बीच हुई तू-तू मैं-मैं से भरा ये प्रोमो वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
क्या शादी के बारे में सोच रही हैं नागिन 4 स्टार निया शर्मा? शेयर की खास टिप्स
Kyun bola #MayankAgnihotri ne #ShehnaazGill ko biased? 😨
Dekhiye aaj raat #MujhseShaadiKaroge mein, 10:30 baje sirf #Colors par.#ShehnaazKiShaadi
AdvertisementAnytime on @justvoot. pic.twitter.com/gPwMPyIXT2
— COLORS (@ColorsTV) February 27, 2020
शहनाज ने मयंक को कहा- यहां जितनी देर भी हो इज्जत से रहो वरना गेट लोस्ट. यहां पर कंट्रोवर्सी मत करो. आप इस शो में आए हो. जिस चीज के लिए यहां पर आए हो वो कर भी नहीं कर रहे हो. शहनाज ने मयंक को इज्जत से रहने की चेतावनी दी.
#ShehnaazGill aur #ParasChhabra ke saath date par jaane ke liye contestants ko mili punishment! Kya isse badlega ghar ka mahaul?
Dekhiye #MujhseShaadiKaroge mein aaj raat 10:30 baje sirf #Colors par. #ShehnaazKiShaadi #ParasKiShaadi
Anytime on @justvoot. pic.twitter.com/TbjyhjF6ow
— COLORS (@ColorsTV) February 26, 2020
रश्मि देसाई ने आसिम रियाज को बताया सच्चा दोस्त, कहा- उसने मेरे लिए मार भी खाई है
शहनाज की बातों का बेबाक जवाब देते हुए मयंक ने कहा- मैं कोई कंट्रोवर्सी नहीं कर रहा हूं. ये मेरा एटिट्यूड है. मुझे आप पसंद नहीं आई हो. मालूम हो इससे पहले मयंक ने शहनाज संग डेट पर जाने के लिए लड़कियों की तरह मेकअप करने और कपड़े पहनने से मना कर दिया था. तब भी शहनाज और मयंक के बीच टशन देखने को मिला था.